कांधला। इंडियन रेडक्रास सोसायटी की ओर से कस्बे के जैन स्थानक में आयोजित रक्तदान शिविर में समाज के हर वर्ग के लोग रक्तदान को पहुंचे। बुजुर्ग, युवा ने भी बढ़ चढ़कर रक्तदान किया।
शुभारंभ सीएमओ डॉक्टर संजय भटनागर, जिला रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष कुशांक चौहान ने संयुक्त रुप से किया। सीएमओ ने कहा कि रक्तदान से बड़ा दान कोई नहीं है। जिला रेडक्रास सोसायटी अध्यक्ष कुशांक चौहान ने कहा कि 160 से ज्यादा लोग इसके सदस्य बन चुके हैं और लोग भी जुड़ने जा रहे हैं। जल्द ही अन्य समाजसेवी कार्य भी सोसायटी करेगी। क्षेत्राधिकारी कैराना प्रदीप कुमार ने कहा कि वर्ष में कम से कम 2 बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। शिविर में 122 यूनिट का रक्तदान हुआ। संचालन डॉ अनुराग शर्मा ने किया। मौके पर डॉ लक्ष्मीकांत जैन, राजीव जैन, पराग जैन ,अजय जैन, अजय, जहांगीर, राजीव जैन, पराग जैन, अजय जैन, प्रदीप शर्मा, आरिफ राणा, दुष्यंत जैन, रवि सैनी आदि रहे।
कश्मीर से आए आसिफ ने किया रक्तदान
कांधला। कश्मीर से कांधला अपने रिश्तेदारी में आए आसिफ भट्ट ने रक्तदान के बाद बताया कि रक्त करने से मन को एक संतोष प्राप्त होता है । इसलिए जहां भी उन्हें रक्तदान शिविर का पता चलता है वहां हर तीन महीने में एक बार रक्तदान करते जरूर जाते हैं। उन्हें पता नहीं कितनी बार रक्तदान किया है।
परिवार में एक बार बेटे को रक्त की जरूरत पड़ी। उस वक्त उन्हें रक्तदान की अहमियत का पता चला। इसलिए जहां मौका मिलता है रक्तदान जरूर करते हैं। - अब्दुल खलील
हमारा रक्तदान किसी के काम आए इससे बड़ा कुछ नहीं होता। मानवता सबसे बड़ा धर्म है। इसे सबको करना चाहिए। रक्त देने से शरीर पर कोई प्रभाव नही पडता बल्कि आत्मा को एक खुशी का एहसास होता है। - पूर्व सभासद लाले
- वर्ष में चार बार रक्त दान जरूर करते हैं। रक्त दान देने से अगर किसी के जीवन को बचाया जा सके तो हमें गर्व महसूस होगा। इससे बड़ी समाज सेवा कुछ नहीं होती। - खुर्शीद बेग
- रक्त दान महादान है। कैंप में जिस तरह बुजुर्ग और महिलाएं भी रक्तदान को आगे आई ये आने वाले समय के लिए अच्छा संकेत है। इस तरह के पुण्य कार्य में सबको बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। - सलमान बेग
कांधला। इंडियन रेडक्रास सोसायटी की ओर से कस्बे के जैन स्थानक में आयोजित रक्तदान शिविर में समाज के हर वर्ग के लोग रक्तदान को पहुंचे। बुजुर्ग, युवा ने भी बढ़ चढ़कर रक्तदान किया।
शुभारंभ सीएमओ डॉक्टर संजय भटनागर, जिला रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष कुशांक चौहान ने संयुक्त रुप से किया। सीएमओ ने कहा कि रक्तदान से बड़ा दान कोई नहीं है। जिला रेडक्रास सोसायटी अध्यक्ष कुशांक चौहान ने कहा कि 160 से ज्यादा लोग इसके सदस्य बन चुके हैं और लोग भी जुड़ने जा रहे हैं। जल्द ही अन्य समाजसेवी कार्य भी सोसायटी करेगी। क्षेत्राधिकारी कैराना प्रदीप कुमार ने कहा कि वर्ष में कम से कम 2 बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। शिविर में 122 यूनिट का रक्तदान हुआ। संचालन डॉ अनुराग शर्मा ने किया। मौके पर डॉ लक्ष्मीकांत जैन, राजीव जैन, पराग जैन ,अजय जैन, अजय, जहांगीर, राजीव जैन, पराग जैन, अजय जैन, प्रदीप शर्मा, आरिफ राणा, दुष्यंत जैन, रवि सैनी आदि रहे।
कश्मीर से आए आसिफ ने किया रक्तदान
कांधला। कश्मीर से कांधला अपने रिश्तेदारी में आए आसिफ भट्ट ने रक्तदान के बाद बताया कि रक्त करने से मन को एक संतोष प्राप्त होता है । इसलिए जहां भी उन्हें रक्तदान शिविर का पता चलता है वहां हर तीन महीने में एक बार रक्तदान करते जरूर जाते हैं। उन्हें पता नहीं कितनी बार रक्तदान किया है।
परिवार में एक बार बेटे को रक्त की जरूरत पड़ी। उस वक्त उन्हें रक्तदान की अहमियत का पता चला। इसलिए जहां मौका मिलता है रक्तदान जरूर करते हैं। - अब्दुल खलील
हमारा रक्तदान किसी के काम आए इससे बड़ा कुछ नहीं होता। मानवता सबसे बड़ा धर्म है। इसे सबको करना चाहिए। रक्त देने से शरीर पर कोई प्रभाव नही पडता बल्कि आत्मा को एक खुशी का एहसास होता है। - पूर्व सभासद लाले
- वर्ष में चार बार रक्त दान जरूर करते हैं। रक्त दान देने से अगर किसी के जीवन को बचाया जा सके तो हमें गर्व महसूस होगा। इससे बड़ी समाज सेवा कुछ नहीं होती। - खुर्शीद बेग
- रक्त दान महादान है। कैंप में जिस तरह बुजुर्ग और महिलाएं भी रक्तदान को आगे आई ये आने वाले समय के लिए अच्छा संकेत है। इस तरह के पुण्य कार्य में सबको बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। - सलमान बेग