लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shahjahanpur News ›   The bridge built in the SP-BSP government collapsed during the BJP rule

भाजपा के शासनकाल में ढह गया सपा-बसपा की सरकार में बना पुल

Bareily Bureau बरेली ब्यूरो
Updated Tue, 30 Nov 2021 12:42 AM IST
The bridge built in the SP-BSP government collapsed during the BJP rule
शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की सरकार में तैयार हुआ महत्वपूर्ण कोलाघाट का पुल भाजपा के शासन में ढह गया। इसको लेकर राजनीतिक दलों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू कर दिए हैं। सपा ने जहां भाजपा पर देखरेख में उपेक्षा करने का आरोप लगाया है वहीं भाजपा ने पुल के निर्माण पर भ्रष्टाचार की बात कहते हुए जांच कराने की बात की है। कांग्रेस पुल के निर्माण और देखरेख में भ्रष्टाचार का हवाला देते हुए सड़क पर उतरने की बात कह रही है।

समाजवादी पार्टी की सरकार में 17 पुलों का निर्माण हुआ था। इसमें कोलाघाट पुल भी शामिल है। कोलाघाट पुल हमारी सरकार की बड़ी उपलब्धि रही। पुल पर वाहनों का आवागमन अधिक होता है। वर्तमान सरकार द्वारा पुल की मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया गया, जिसकी वजह से पुल क्षतिग्रस्त हुआ है। गड्ढामुक्त सड़कों की बात ही होती है। हकीकत में ऐसा कुछ भी नहीं है। - तनवीर खान, जिलाध्यक्ष, समाजवादी पार्टी

कई बार इस पुल से गुजरा तो इसकी स्थिति देखी है। सपा सरकार मेें इसका निर्माण हुआ था। कोलाघाट पुल को मानक के अनुरूप नहीं बनाया गया। पुल के क्षतिग्रस्त होने से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है। इसमें निर्माणकर्ता कंपनी और सरकार की मिलीभगत रही होगी। पुल के गिरने से काफी नुकसान हुआ है। इसकी भरपाई निर्माणकर्ता कंपनी से करनी चाहिए। - जदुवीर गौतम, जिलाध्यक्ष, बहुजन समाज पार्टी
सपा-बसपा सरकार के दौरान पुल का निर्माण किया गया था। पुल के निर्माण में खामियां रहीं होंगी तभी वह गिर गया। मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग करूंगा कि पुल निर्माण की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उनकी संपत्ति से निर्माण की लागत वसूल की जाए। सपा सरकार में हुलासनगरा क्रॉसिंग के गॉर्डर घटिया बनाए गए थे। हमारी सरकार ने उच्च गुणवत्ता के नए गॉर्डर बनवाए। कोलाघाट पुल की मरम्मत में लापरवाही करने वालों के खिलाफ भी जांच के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह करेंगे।
- हरिप्रकाश वर्मा, जिलाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी
भाजपा, सपा और बसपा के समय में बनाए गए पुल एक-डेढ़ दशक में ही गिर जा रहे हैं। इससे साफ पता चलता है कि निर्माण और मरम्मत में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। शहर में कचहरी ओवरब्रिज हो या फर्रुखाबाद में गंगा नदी का पुल, कांग्रेस के शासनकाल में बनवाए गए इन पुलों की स्थिति पर तीन दशक बाद भी सवाल नहीं खड़े हो सकते। कांग्रेस सड़क पर उतरकर पुलों के निर्माण में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच की मांग करेगी।
- रजनीश गुप्ता मुन्ना, जिलाध्यक्ष कांग्रेस
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed