लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shahjahanpur News ›   sansad khel compitition

सांसद बांट रहे थे पुरस्कार, खिलाड़ियों ने किया हंगामा, बोले- पक्षपात हुआ

Bareily Bureau बरेली ब्यूरो
Updated Fri, 26 Nov 2021 01:50 AM IST
स्टेडियम गेट पर सांसद अरुण सागर की गाड़ी के समाने हंगामा करते खिलाड़ी । संवाद
स्टेडियम गेट पर सांसद अरुण सागर की गाड़ी के समाने हंगामा करते खिलाड़ी । संवाद - फोटो : SHAHJAHANPUR
शाहजहांपुर। सांसद खेल स्पर्धा के अंतिम दिन बृहस्पतिवार को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम शहर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में रखा गया था। इस दौरान कुछ खिलाड़ियों ने हंगामा कर दिया। उनका आरोप था कि पुरस्कार वितरण में पक्षपात हुआ। कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों को नकद धनराशि के साथ मेडल प्रदान किए। खिलाड़ी सांसद की गाड़ी के आगे लेट गए। पुलिस ने खिलाड़ियों को स्टेडियम से बाहर निकाला। खिलाड़ियों ने सांसद के खिलाफ नारेबाजी की। काफी मुश्किल से खिलाड़ियों को समझाकर पुलिस ने शांत कराया।

स्पर्धा के तहत विधानसभा क्षेत्रों में खेलकूद प्रतियोगिता कराई गईं। प्रतियोगिता के समापन पर बृहस्पतिवार को सांसद अरुण सागर को पुरस्कार वितरण करना था। दोपहर में जब कार्यक्रम शुरू हुआ तो कुछ खिलाड़ियों को नकद धनराशि दी गई। बाकी खिलाड़ियों को शील्ड और मेडल प्रदान किए। इस पर अन्य खिलाड़ियों ने हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना था कि उन्हें भी नकद धनराशि दी जानी चाहिए। खिलाड़ियों ने आयोजन कर्ताओं से बात की, लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। मौजूद पुलिसकर्मियों ने खिलाड़ियों को स्टेडियम से बाहर कर गेट बंद कर लिया। बाहर खिलाड़ियों ने हंगामा करना जारी रखा। कुछ खिलाड़ी स्टेडियम की दीवार फांदकर अंदर चले गए।

बाद में सूचना पाकर रोजा थाने की पुलिस पहुंची और खिलाड़ियों को समझाने का प्रयास किया। सांसद ने गेट से निकलने का प्रयास किया तो खिलाड़ी गाड़ी के आगे लेट गए। इसमें कई महिला खिलाड़ी भी थीं। पुलिस ने जबरन खिलाड़ियों को रास्ते से हटाया तो सांसद की गाड़ी आगे बढ़ सकी। इसके बाद खिलाड़ियों ने स्टेडियम में लगे खेल स्पर्धा और सांसद के पोस्ट फाड़े। पुलिस ने किसी तरह खिलाड़ियों को शांत किया। इसके बाद हताश खिलाड़ी लौट गए।
सीओ सदर अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि स्टेडियम में खेल प्रतियोगिता में पुरस्कार राशि को लेकर विवाद होगया था। कुछ खिलाड़ियों ने हंगामा किया था। सांसद भी वहां पर मौजूद थे। कुछ खिलाड़ी डीएम से मिलने की मांग कर रहे थे। उन खिलाड़ियों ने एक ज्ञापन दिया है। खिलाड़ियों से बातचीत करने के बाद पुलिस ने हंगामा शांत करा दिया। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र भगत से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
सांसद बोले- विरोधी दलों की चाल
सांसद ने अरुण सागर ने कहा कि विरोधी पार्टी के कुछ असामाजिक तत्वों ने पराजित खिलाड़ियों को भड़का दिया था। बच्चे हंगामा करने लगे। वहां पर तैनात पुलिस ने स्टेडियम का मेन गेट बंद कर दिया, जिससे असामाजिक तत्व अंदर आकर बच्चों को न भड़का सकें। बच्चों से बातचीत की गई और उन्हें समझाकर शांत करा दिया। बच्चों का कहना था कि हमें भी पुरस्कार और नकद धनराशि दी जाए। निर्णायक मंडल के द्वारा विजयी खिलाड़ियों एवं टीमों की प्राप्त सूची के आधार पर खिलाड़ियों और टीमों को पुरस्कार दिया है। खेल स्पर्धा की सफलता के मद्देनजर बौखलाए विरोधी लोगों ने बदनाम करने के लिए साजिश रची थी।
प्रथम स्थान पाने वाले को 51 सौ रुपये देने की बात कही गई थी। प्रथम स्थान पाने के बाद भी कोई नकद पुरस्कार नहीं दिया गया। केवल मेडल दिया गया। जब लोगों ने नकद पुरस्कार की बात कही तब कहा गया कि आप लोग क्या पैसों के भूखे हो।
विज्ञापन
राजदेव, जैतीपुर।
800 मीटर और 1000 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। कहने के बावजूद कोई नकद पुरस्कार नहीं दिया गया। केवल मेडल दिया गया। खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं थी। बस की व्यवस्था भी नहीं की गई। थी हम लोग अपने साधन से आए थे। 0
भगवानदास, जैतीपुर।
खिलाड़ियों के साथ धोखाधड़ी की गई। मेरा प्रथम स्थान था जबकि मुझे द्वितीय स्थान दिया गया। कोई नकद पुरस्कार नहीं दिया गया। केवल मेडल दिया गया। खाने की कोई व्यवस्था नहीं थी। तीन दिन से भूखे थे।
हर्षिता, तिलहर।
छात्राओं के लिए खाने की कोई व्यवस्था नहीं थी। जब खाना मांगा गया तो कहा गया कि एक दिन नहीं खाओगे तो क्या मर जाओगे। नकद पुरस्कार भी नहीं दिया जबकि देने की बात कही गई थी।
प्रियांशु, हथौड़ा।

खिलडिय़ो को रोकने को  स्टेडियम का गेट बंद करती पुलिस । संवाद

खिलडिय़ो को रोकने को स्टेडियम का गेट बंद करती पुलिस । संवाद- फोटो : SHAHJAHANPUR

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;