शाहजहांपुर। रोजा और शाहजहांपुर के बीच रेल पटरी पर रखे लोहे के टुकड़े से मालगाड़ी का इंजन टकरा गया। इससे डेढ़ मीटर के हिस्से में रेल लाइन तीन टुकड़ों में बंट गई। किसी भारी चीज से इंजन टकराने का आभास होने पर चालक ने कंट्रोल और पॉवर केबिन को सूचना दी। इस बीच ट्रेनों को कॉशन देकर चलाया गया। इस मामले में सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेल पथ हरगोविंद सिंह ने रोजा थाने में अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
लांगहाल मालगाड़ी 28 जनवरी की शाम को शाहजहांपुर से लखनऊ दिशा की ओर जा रही थी। रोजा स्टेशन से पहले ही चालक को कोई भारी चीज इंजन से टकराने की आवाज हुई। दो मिनट के बाद स्टेशन पर पहुंचकर चालक ने गाड़ी रोकी और इंजन को चेक किया। तभी पॉवर केबिन ने गाड़ी रोकने की वजह पूछी तो चालक ने पूरी जानकारी दे दी।
कंट्रोल के आदेश पर डाउन लाइन की सवारी गाड़ियों को धीमी गति से चलने का कॉशन दे दिया, साथ ही रेल पथ के कर्मचारियों को रेलवे लाइन पर गश्त के लिए रवाना किया। इस बीच किलोमीटर संख्या 1232/50 के पास डेढ़ मीटर का 1.40 मीटर रेल का टुकड़ा पड़ा मिला। इंजन की टक्कर लगने से तीन टुकड़ों में बंट गया था। माना जा रहा है कि रेलवे के टुकड़े को शरारती तत्वों ने पटरी पर रख दिया। सूचना आने के बाद सीनियर सेक्शन इंजीनियर हरगोविंद सिंह ने रोजा थाने पर केस दर्ज कराया।