पुवायां। सोलर पॉवर प्लांट के प्रबंधक को जमीन अधिग्रहण तत्काल बंद करने की चेतावनी देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। आरोप है कि सोमवार को मारने की नियत से उसकी घेराबंदी भी की गई। पुलिस ने प्रबंधक की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
शाहजहांपुर के मोहल्ला लोधीपुर सिटी पार्क निवासी राममूर्ति गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वह टाटा पॉवर रिन्यूबल एनर्जी लिमिटेड कंपनी में मैनेजर हैं। टाटा पॉवर की ओर से खुटार के गांव बिजौरा बिजौरिया में 50 मेगावॉट का पावर प्लांट लगाया जा रहा है। इसके लिए भूमि अधिग्रहण का काम उसकी देखरेख में चल रहा है। सोमवार शाम पांच बजे सीतापुर के मुंशीगंज निवासी रामप्रताप वर्मा ने उन्हें फोन कर गाली गलौज की और कहा कि भूमि अधिग्रहण का काम तत्काल रोक दो। नहीं रोका तो तुम्हें जान से मार दिया जाएगा।
इसके बाद खुटार से घर जाते समय पुवायां में उनकी गाड़ी को रामप्रताप वर्मा और उनके साथ के चार-पांच लोगों ने रोककर घेरने का प्रयास किया। वह किसी तरह गाड़ी सहित मौके से भागे तो आरोपियों ने काफी दूर तक पीछा किया। वह हाथ नहीं आए तो फोन करके जान से मारने की धमकी दी।
उधर, आरोपी रामप्रताप वर्मा ने बताया कि राममूर्ति गुप्ता ने उन्हें जमीन खरीदवाने की बात कहते हुए रुपये ले लिए जो अभी तक नहीं दिए हैं। इसके एवज में उन्होंने अपने मकान का एग्रीमेंट उनके नाम किया हुआ है। उन्होंने पहले से मामले की शिकायत मुख्यमंत्री तक से कर रखी है। लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार हैं।
राममूर्ति गुप्ता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जाएगी और जो भी सत्यता सामने आएगी, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जसवीर सिंह, कोतवाली प्रभारी पुवायां
पुवायां। सोलर पॉवर प्लांट के प्रबंधक को जमीन अधिग्रहण तत्काल बंद करने की चेतावनी देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। आरोप है कि सोमवार को मारने की नियत से उसकी घेराबंदी भी की गई। पुलिस ने प्रबंधक की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
शाहजहांपुर के मोहल्ला लोधीपुर सिटी पार्क निवासी राममूर्ति गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वह टाटा पॉवर रिन्यूबल एनर्जी लिमिटेड कंपनी में मैनेजर हैं। टाटा पॉवर की ओर से खुटार के गांव बिजौरा बिजौरिया में 50 मेगावॉट का पावर प्लांट लगाया जा रहा है। इसके लिए भूमि अधिग्रहण का काम उसकी देखरेख में चल रहा है। सोमवार शाम पांच बजे सीतापुर के मुंशीगंज निवासी रामप्रताप वर्मा ने उन्हें फोन कर गाली गलौज की और कहा कि भूमि अधिग्रहण का काम तत्काल रोक दो। नहीं रोका तो तुम्हें जान से मार दिया जाएगा।
इसके बाद खुटार से घर जाते समय पुवायां में उनकी गाड़ी को रामप्रताप वर्मा और उनके साथ के चार-पांच लोगों ने रोककर घेरने का प्रयास किया। वह किसी तरह गाड़ी सहित मौके से भागे तो आरोपियों ने काफी दूर तक पीछा किया। वह हाथ नहीं आए तो फोन करके जान से मारने की धमकी दी।
उधर, आरोपी रामप्रताप वर्मा ने बताया कि राममूर्ति गुप्ता ने उन्हें जमीन खरीदवाने की बात कहते हुए रुपये ले लिए जो अभी तक नहीं दिए हैं। इसके एवज में उन्होंने अपने मकान का एग्रीमेंट उनके नाम किया हुआ है। उन्होंने पहले से मामले की शिकायत मुख्यमंत्री तक से कर रखी है। लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार हैं।
राममूर्ति गुप्ता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जाएगी और जो भी सत्यता सामने आएगी, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जसवीर सिंह, कोतवाली प्रभारी पुवायां