खुटार (शाहजहांपुर)। सोमवार को ठेकेदार ने बिना परमिट सेमल के चार हरे पेड़ कटवा दिए। सूचना पर वनकर्मियों ने ट्रक को सेमल से भरी लकड़ी सहित पकड़ लिया। ट्रक और ठेकेदार को खुटार रेंज के मुख्यालय मैलानी ले जाया गया है।
रेंजर डीएस यादव ने बताया है कि सोमवार को मुखबिर ने सूचना दी कि गांव नवदिया दरोदग्रह में ठेकेदार ने बिना परमिट बनवाए सेमल के चार हरे पेड़ कटवा डाले हैं। लकड़ी को गांव ढाका के पास ईंट भट्ठे पर एकत्र किया जा रहा है, जहां से लकड़ी को गैर जनपद भेजा जाएगा। सूचना के आधार पर प्रवर्तन दल के प्रभारी एसपी गौतम को वनकर्मियों के साथ मौके पर भेजा गया।
टीम ने लकड़ी मय ट्रक के पकड़ ली। ठेकेदार से परमिट दिखाने को कहा गया लेकिन वह कटान से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा सका। इसके बाद वन विभाग की टीम ठेकेदार को ट्रक सहित रेंज मुख्यालय ले गई। रेंजर ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। बिना परमिट पेड़ काटने के मामले में कार्रवाई की जाएगी।
खुटार (शाहजहांपुर)। सोमवार को ठेकेदार ने बिना परमिट सेमल के चार हरे पेड़ कटवा दिए। सूचना पर वनकर्मियों ने ट्रक को सेमल से भरी लकड़ी सहित पकड़ लिया। ट्रक और ठेकेदार को खुटार रेंज के मुख्यालय मैलानी ले जाया गया है।
रेंजर डीएस यादव ने बताया है कि सोमवार को मुखबिर ने सूचना दी कि गांव नवदिया दरोदग्रह में ठेकेदार ने बिना परमिट बनवाए सेमल के चार हरे पेड़ कटवा डाले हैं। लकड़ी को गांव ढाका के पास ईंट भट्ठे पर एकत्र किया जा रहा है, जहां से लकड़ी को गैर जनपद भेजा जाएगा। सूचना के आधार पर प्रवर्तन दल के प्रभारी एसपी गौतम को वनकर्मियों के साथ मौके पर भेजा गया।
टीम ने लकड़ी मय ट्रक के पकड़ ली। ठेकेदार से परमिट दिखाने को कहा गया लेकिन वह कटान से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा सका। इसके बाद वन विभाग की टीम ठेकेदार को ट्रक सहित रेंज मुख्यालय ले गई। रेंजर ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। बिना परमिट पेड़ काटने के मामले में कार्रवाई की जाएगी।