शाहजहांपुर। लाल इमली चौराहे से ईदगाह रोड पर अतिक्रमण विरोधी अभियान मंगलवार को भी जारी रहा। दुकान के चबूतरे पर लगा जाल और प्लॉट की चाहरदीवारी को दरवाजा समेत तोड़े जाने पर लोग विरोध जताने लगे, जिससे काफी देर नोकझोंक होती रही। मगर नगर निगम की जेसीबी नहीं रुकी और नाले के ऊपर किया गया अतिक्रमण हटाती रही।
मंगलवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान की शुरूआत पीली मस्जिद के आगे से हुई। पूर्वाह्न 11 बजे ही नगर निगम और प्रर्वतन दल के अधिकारी, जेसीबी लेकर लाल इमली से ईदगाह तिराहा जाने वाली रोड पर पहुंच गए। जेसीबी देखकर लोग खुद ही अपने घर और दुकान के आगे नाली के ऊपर बने चबूतरे व निर्माण को तोड़ने लगे। पीली मस्जिद के आगे किसानों वाली गली के सामने स्थित दुकान चबूतरा नाले के ऊपर देख प्रवर्तन दल प्रभारी राजेंद्र त्रिपासिया ने जेसीबी चालक को इशारा किया। जेसीबी के गरजते ही अतिक्रमण करने वाले दुकानदार और मकानों के मालिक सहम गए। जेसीबी के एक ही बार से चबूतरा नींव से लग हो गया। इसी लाइन की एक दुकान के चबूतरे पर लगे लोहे के जाल को भी जेसीबी से खींच लिया गया। जिसको लेकर दुकानदार ने आपत्ति जताई, तो प्रवर्तन दल के अधिकारी ने उसे डपट दिया। इसके बाद जेसीबी चैरिटेबिल आयुष अस्पताल के सामने पहुंची। जहां प्लाट की चाहरदीवारी को मय दरवाजे के तोड़ दिया गया। एक व्यक्ति ने इसको लेकर नाराजगी जताई और असरदार लोगों को छोड़कर गरीबों के घरों को तोड़ने का आरोप लगाया। लेकिन किसी ने उसकी बात पर भी ध्यान नहीं दिया और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रही।
परिषदीय स्कूल की दीवार के पास रुका अभियान
- पीली मस्जिद के आगे से चला अतिक्रमण विरोधी अभियान परिषदीय विद्यालय की बाउंड्रीवाल के पास पहुंचने पर रोक दिया गया। प्रवर्तन दल के प्रभारी राजेंद्र त्रिपासिया ने बताया कि स्कूल की दीवार को तोड़ने को लेकर निगम व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विचार करने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा। जिसके बाद ही बुधवार को आगे का अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू होगी। फिलहाल लोगों ने अपने आप ही नाली के ऊपर से अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया है, जहां पर नाले के ऊपर निर्माण दिखेगा उसे जेसीबी चलवाकर हटवाया जाएगा।
जाम न लगे इसलिए डायवर्ट किया ट्रैफिक
- अतिक्रमण विरोधी अभियान चलने के दौरान ईदगाह तिराहे से आने वाले वाहनों को आवास विकास कालोनी की ओर डायवर्ट कर दिया गया। जिससे मंगलवार को रोड पर जाम नहीं लगा, लेकिन इस दौरान लाल इमली चौराहे की तरफ जाने वाले वालों को लंबा रास्ता तय करना पड़ा। डायवर्ट ट्रैफिक को रोकने के लिए निगम के सफाई कर्मचारियों को लगाया गया था। इस बीच कुछ वाहन चालकों ने जबरदस्ती चौराहे की ओर जाने की कोशिश की, जिनको पुलिस ने रोका।
शाहजहांपुर। लाल इमली चौराहे से ईदगाह रोड पर अतिक्रमण विरोधी अभियान मंगलवार को भी जारी रहा। दुकान के चबूतरे पर लगा जाल और प्लॉट की चाहरदीवारी को दरवाजा समेत तोड़े जाने पर लोग विरोध जताने लगे, जिससे काफी देर नोकझोंक होती रही। मगर नगर निगम की जेसीबी नहीं रुकी और नाले के ऊपर किया गया अतिक्रमण हटाती रही।
मंगलवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान की शुरूआत पीली मस्जिद के आगे से हुई। पूर्वाह्न 11 बजे ही नगर निगम और प्रर्वतन दल के अधिकारी, जेसीबी लेकर लाल इमली से ईदगाह तिराहा जाने वाली रोड पर पहुंच गए। जेसीबी देखकर लोग खुद ही अपने घर और दुकान के आगे नाली के ऊपर बने चबूतरे व निर्माण को तोड़ने लगे। पीली मस्जिद के आगे किसानों वाली गली के सामने स्थित दुकान चबूतरा नाले के ऊपर देख प्रवर्तन दल प्रभारी राजेंद्र त्रिपासिया ने जेसीबी चालक को इशारा किया। जेसीबी के गरजते ही अतिक्रमण करने वाले दुकानदार और मकानों के मालिक सहम गए। जेसीबी के एक ही बार से चबूतरा नींव से लग हो गया। इसी लाइन की एक दुकान के चबूतरे पर लगे लोहे के जाल को भी जेसीबी से खींच लिया गया। जिसको लेकर दुकानदार ने आपत्ति जताई, तो प्रवर्तन दल के अधिकारी ने उसे डपट दिया। इसके बाद जेसीबी चैरिटेबिल आयुष अस्पताल के सामने पहुंची। जहां प्लाट की चाहरदीवारी को मय दरवाजे के तोड़ दिया गया। एक व्यक्ति ने इसको लेकर नाराजगी जताई और असरदार लोगों को छोड़कर गरीबों के घरों को तोड़ने का आरोप लगाया। लेकिन किसी ने उसकी बात पर भी ध्यान नहीं दिया और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रही।
परिषदीय स्कूल की दीवार के पास रुका अभियान
- पीली मस्जिद के आगे से चला अतिक्रमण विरोधी अभियान परिषदीय विद्यालय की बाउंड्रीवाल के पास पहुंचने पर रोक दिया गया। प्रवर्तन दल के प्रभारी राजेंद्र त्रिपासिया ने बताया कि स्कूल की दीवार को तोड़ने को लेकर निगम व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विचार करने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा। जिसके बाद ही बुधवार को आगे का अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू होगी। फिलहाल लोगों ने अपने आप ही नाली के ऊपर से अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया है, जहां पर नाले के ऊपर निर्माण दिखेगा उसे जेसीबी चलवाकर हटवाया जाएगा।
जाम न लगे इसलिए डायवर्ट किया ट्रैफिक
- अतिक्रमण विरोधी अभियान चलने के दौरान ईदगाह तिराहे से आने वाले वाहनों को आवास विकास कालोनी की ओर डायवर्ट कर दिया गया। जिससे मंगलवार को रोड पर जाम नहीं लगा, लेकिन इस दौरान लाल इमली चौराहे की तरफ जाने वाले वालों को लंबा रास्ता तय करना पड़ा। डायवर्ट ट्रैफिक को रोकने के लिए निगम के सफाई कर्मचारियों को लगाया गया था। इस बीच कुछ वाहन चालकों ने जबरदस्ती चौराहे की ओर जाने की कोशिश की, जिनको पुलिस ने रोका।