शाहजहांपुर में बिना मास्क लगाए व सामाजिक दूरी बनाए बिसरात मार्ग पर घूमते लाग । संवाद
- फोटो : SHAHJAHANPUR
शाहजहांपुर। कोरोना अभी गया नहीं है, फिर भी लोगों में इसका कोई खौफ नहीं रह गया है। लोगों ने मास्क घर में रख दिए हैं और आयोजनों में आ-जा रहे हैं। सामाजिक दूरी को भूलकर हाथ मिलाने के साथ ही गले लगने लगे हैं। यह लापरवाही फिर से महंगी पड़ सकती है।
महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में संक्रमण ने खतरे की घंटी बजा दी है लेकिन शाहजहांपुर में संक्रमण का कोई खौफ नहीं रह गया है। वैक्सीन लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद लापरवाही दिखाई देने लगी है। जिला प्रशासन भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, जिसकी वजह से शाहजहांपुर के सार्वजनिक स्थलों, बाजार, दफ्तर सभी जगह सैनिटाइजर और मास्क कम ही दिखता है। हालांकि वैक्सीनेशन के दौरान बताया जा रहा है कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है। मास्क लगाना और सामाजिक दूरी का पालन करना उतना ही जरूरी है, जितना संक्रमण काल में था। इसके बाद भी लोग कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने में लापरवाही बरत रहे हैं।
आयोजनों में चंद लोग ही दिखते हैं मास्क लगाए
शादी-पार्टियों के साथ ही राजनीतिक पार्टियों की मीटिंगों और सार्वजनिक आयोजनों में मास्क लगाए चंद लोग ही दिखाई देते हैं। कोरोना का कहर ज्यादा था, तब लोग एक दूसरे से दूर खड़े होते थे और नमस्ते करते थे। अब इसकी उल्टी तस्वीर दिखाई देती है। लोग खुलकर हाथ मिलाते हैं तथा एक-दूसरे को गले भी लगाते है। सामाजिक दूरी बिल्कुल खत्म हो गई है। एक दूसरे के नजदीक खड़े होकर बातचीत करना सिर्फ से सामान्य बात हो गई है।
अभी तमाम लोगों को नहीं लगी वैक्सीन
अब भी तमाम लोगों को वैक्सीन नहीं लगी है, फिर भी लोगों को यह महसूस होने लगा कि अब कोरोना का खतरा नहीं है। महाराष्ट्र में दोबारा से संक्रमण ने हालात खराब कर दिए हैं, तो पंजाब और एमपी समेत पांच राज्यों में समस्या बढ़ने के बाद भी लोगों में इसका असर न के बराबर ही दिख रहा है। स्वास्थ्य महकमा, प्रशासन और पुलिस इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं।
बाजार में दिख रही भीड़
बहादुरगंज, चौक और जलालनगर शहर के प्रमुख बाजार हैं, जहां पर कोरोना का कोई खौफ नजर नहीं आता है। दुकानदार बगैर मास्क लगाए बैठ रहे है, तो ग्राहकों को भी मास्क लगाकर आने के लिए कोई रोक-टोक नहीं हो रही। इससे लोग और ज्यादा लापरवाही दिखाने लगे हैं।
कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए मास्क और सैनिटाइजर के प्रयोग में लापरवाही बरतना ठीक नहीं है। घर से मास्क लगाकर ही निकलें, आपसी दूरी बनाए रखें तथा समय-समय पर सैनिटाइजर का प्रयोग जरूर करें। दूसरे राज्यों में फिर से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, जोकि खतरे से खाली नहीं है। - डॉ. एसपी सिंह, सीएमओ
शाहजहांपुर। कोरोना अभी गया नहीं है, फिर भी लोगों में इसका कोई खौफ नहीं रह गया है। लोगों ने मास्क घर में रख दिए हैं और आयोजनों में आ-जा रहे हैं। सामाजिक दूरी को भूलकर हाथ मिलाने के साथ ही गले लगने लगे हैं। यह लापरवाही फिर से महंगी पड़ सकती है।
महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में संक्रमण ने खतरे की घंटी बजा दी है लेकिन शाहजहांपुर में संक्रमण का कोई खौफ नहीं रह गया है। वैक्सीन लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद लापरवाही दिखाई देने लगी है। जिला प्रशासन भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, जिसकी वजह से शाहजहांपुर के सार्वजनिक स्थलों, बाजार, दफ्तर सभी जगह सैनिटाइजर और मास्क कम ही दिखता है। हालांकि वैक्सीनेशन के दौरान बताया जा रहा है कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है। मास्क लगाना और सामाजिक दूरी का पालन करना उतना ही जरूरी है, जितना संक्रमण काल में था। इसके बाद भी लोग कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने में लापरवाही बरत रहे हैं।
आयोजनों में चंद लोग ही दिखते हैं मास्क लगाए
शादी-पार्टियों के साथ ही राजनीतिक पार्टियों की मीटिंगों और सार्वजनिक आयोजनों में मास्क लगाए चंद लोग ही दिखाई देते हैं। कोरोना का कहर ज्यादा था, तब लोग एक दूसरे से दूर खड़े होते थे और नमस्ते करते थे। अब इसकी उल्टी तस्वीर दिखाई देती है। लोग खुलकर हाथ मिलाते हैं तथा एक-दूसरे को गले भी लगाते है। सामाजिक दूरी बिल्कुल खत्म हो गई है। एक दूसरे के नजदीक खड़े होकर बातचीत करना सिर्फ से सामान्य बात हो गई है।
अभी तमाम लोगों को नहीं लगी वैक्सीन
अब भी तमाम लोगों को वैक्सीन नहीं लगी है, फिर भी लोगों को यह महसूस होने लगा कि अब कोरोना का खतरा नहीं है। महाराष्ट्र में दोबारा से संक्रमण ने हालात खराब कर दिए हैं, तो पंजाब और एमपी समेत पांच राज्यों में समस्या बढ़ने के बाद भी लोगों में इसका असर न के बराबर ही दिख रहा है। स्वास्थ्य महकमा, प्रशासन और पुलिस इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं।
बाजार में दिख रही भीड़
बहादुरगंज, चौक और जलालनगर शहर के प्रमुख बाजार हैं, जहां पर कोरोना का कोई खौफ नजर नहीं आता है। दुकानदार बगैर मास्क लगाए बैठ रहे है, तो ग्राहकों को भी मास्क लगाकर आने के लिए कोई रोक-टोक नहीं हो रही। इससे लोग और ज्यादा लापरवाही दिखाने लगे हैं।
कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए मास्क और सैनिटाइजर के प्रयोग में लापरवाही बरतना ठीक नहीं है। घर से मास्क लगाकर ही निकलें, आपसी दूरी बनाए रखें तथा समय-समय पर सैनिटाइजर का प्रयोग जरूर करें। दूसरे राज्यों में फिर से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, जोकि खतरे से खाली नहीं है। - डॉ. एसपी सिंह, सीएमओ