मझिगवां/पुवायां (शाहजहांपुर)। पुवायां के गांव मुड़िया कुर्मियात में भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष ने मंगलवार सुबह घर में तमंचे से गोली मार कर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
भाजपा के ढका घनश्याम मंडल उपाध्यक्ष ललित मिश्रा (40) के पिता और मां की मृत्यु हो चुकी है। ललित के एक भाई अमित पड़ोस में ही दूसरे मकान में रहते हें और एक भाई गुड्डू मिश्रा पुवायां में रहते हैं। ललित पत्नी सरिता देवी के साथ अलग मकान में रहते थे। मंगलवार सुबह सात बजे गांव के लोगों ने ललित के घर से गोली चलने की आवाज सुनी। इसके बाद सरिता देवी की चीखें सुनकर लोग मौके पर पहुंचे तो ललित कमरे में पड़े मिले। उनके सिर से खून बह रहा था और उनकी मौत हो चुकी थी। पास में ही तमंचा भी पड़ा हुआ था। पत्नी सरिता देवी ने बताया कि ललित ने गोली मारकर जान दी है, लेकिन आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और तमंचे को बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। ललित के एक पुत्र की मौत हो चुकी है और घर में पति, पत्नी के अलावा कोई नहीं रहता। पुलिस ने सरिता देवी और ललित के भाई आदि से घटना के बारे में जानकारी ली, लेकिन कोई भी आत्महत्या के कारण के बारे में नहीं बता सका।
पुत्र की मौत से परेशान रहते थे ललित
मझिगवां/पुवायां। ललित के 14 वर्षीय इकलौते पुत्र की करीब एक वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। परिवार के लोगों के अनुसार पुत्र की मौत के बाद से ललित परेशान रहते थे, लेकिन किसी को भी यह अंदाजा नहीं था कि ललित आत्महत्या जैसा कदम उठा सकते हैं।
ललित की पत्नी सरिता देवी ने बताया कि पुत्र की मौत के बाद से उनके पति बेहद परेशान रहते थे। परिवार के सभी लोग उनको समझाते रहते थे। सरिता देवी गर्भवती हैं। सरिता देवी और ललित आने वाली संतान को लेकर काफी खुश थे, लेकिन मंगलवार को ललित के आत्महत्या करने से सरिता देवी को गहरा धक्का लगा है।
गांव के लोगों ने बताया कि ललित काफी मिलनसार थे और भाजपा में सक्रिय रहकर लोगों की समस्याओं का निस्तारण भी कराते थे। उनके अचानक आत्महत्या करने का कारण गांव के लोग भी नहीं समझ पा रहे हैं।
ललित के भाई अमित की ओर से सूचना दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जानकारी मिली है कि पुत्र की मौत के बाद से ललित मानसिक रूप से परेशान रहते थे। - कुंवर बहादुर सिंह, इंस्पेक्टर पुवायां
ललित मिश्रा भाजपा के कर्मठ पदाधिकारी थे। उनके निधन से पार्टी की बड़ी क्षति हुई है। शोक संतृप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। जल्द ललित मिश्रा के परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दूंगा। - हरिप्रकाश वर्मा जिलाध्यक्ष भाजपा शाहजहांपुर
मझिगवां/पुवायां (शाहजहांपुर)। पुवायां के गांव मुड़िया कुर्मियात में भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष ने मंगलवार सुबह घर में तमंचे से गोली मार कर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
भाजपा के ढका घनश्याम मंडल उपाध्यक्ष ललित मिश्रा (40) के पिता और मां की मृत्यु हो चुकी है। ललित के एक भाई अमित पड़ोस में ही दूसरे मकान में रहते हें और एक भाई गुड्डू मिश्रा पुवायां में रहते हैं। ललित पत्नी सरिता देवी के साथ अलग मकान में रहते थे। मंगलवार सुबह सात बजे गांव के लोगों ने ललित के घर से गोली चलने की आवाज सुनी। इसके बाद सरिता देवी की चीखें सुनकर लोग मौके पर पहुंचे तो ललित कमरे में पड़े मिले। उनके सिर से खून बह रहा था और उनकी मौत हो चुकी थी। पास में ही तमंचा भी पड़ा हुआ था। पत्नी सरिता देवी ने बताया कि ललित ने गोली मारकर जान दी है, लेकिन आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और तमंचे को बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। ललित के एक पुत्र की मौत हो चुकी है और घर में पति, पत्नी के अलावा कोई नहीं रहता। पुलिस ने सरिता देवी और ललित के भाई आदि से घटना के बारे में जानकारी ली, लेकिन कोई भी आत्महत्या के कारण के बारे में नहीं बता सका।
पुत्र की मौत से परेशान रहते थे ललित
मझिगवां/पुवायां। ललित के 14 वर्षीय इकलौते पुत्र की करीब एक वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। परिवार के लोगों के अनुसार पुत्र की मौत के बाद से ललित परेशान रहते थे, लेकिन किसी को भी यह अंदाजा नहीं था कि ललित आत्महत्या जैसा कदम उठा सकते हैं।
ललित की पत्नी सरिता देवी ने बताया कि पुत्र की मौत के बाद से उनके पति बेहद परेशान रहते थे। परिवार के सभी लोग उनको समझाते रहते थे। सरिता देवी गर्भवती हैं। सरिता देवी और ललित आने वाली संतान को लेकर काफी खुश थे, लेकिन मंगलवार को ललित के आत्महत्या करने से सरिता देवी को गहरा धक्का लगा है।
गांव के लोगों ने बताया कि ललित काफी मिलनसार थे और भाजपा में सक्रिय रहकर लोगों की समस्याओं का निस्तारण भी कराते थे। उनके अचानक आत्महत्या करने का कारण गांव के लोग भी नहीं समझ पा रहे हैं।
ललित के भाई अमित की ओर से सूचना दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जानकारी मिली है कि पुत्र की मौत के बाद से ललित मानसिक रूप से परेशान रहते थे। - कुंवर बहादुर सिंह, इंस्पेक्टर पुवायां
ललित मिश्रा भाजपा के कर्मठ पदाधिकारी थे। उनके निधन से पार्टी की बड़ी क्षति हुई है। शोक संतृप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। जल्द ललित मिश्रा के परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दूंगा। - हरिप्रकाश वर्मा जिलाध्यक्ष भाजपा शाहजहांपुर