पिता ने लगाया हत्या का आरोप
- पिता ने तीन के खिलाफ दी हत्या की तहरीर
अमर उजाला ब्यूरो
तिलहर। मोहल्ला पचासा में एक विवाहिता की लाश फांसी के फंदे से लटकती मिली। महिला के पिता ने आरोप लगाया है उसकी बेटी की हत्या की गई है, जबकि महिला के शिक्षक पति का कहना है कि उसने आत्महत्या की है। अभी घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।
घटना मंगलवार की शाम की है। बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक हरेंद्र गंगवार की पत्नी मालती देवी का शव दूसरी मंजिल पर बने कमरे में पंखे के हुक से लटकता मिला। सूचना मिलने पर शाहजहांपुर से बेटी की ससुराल पहुंचे ओसीएफ कर्मचारी रामपाल गंगवार ने पुत्री की हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।
इधर, मालती के ससुर ओमप्रकाश गंगवार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार को घर के ऊपरी हिस्से में पुत्रवधू मालती अकेली थी। जब शाम छह बजे उसकी पुत्री दीपा कमरे में गई तो उसने देखा की मालती छत के कुंडे से दुपट्टा बांध कर लटकी थी। लड़की के चिल्लाने पर जब सब लोग ऊपर पहुंचे तो पता चला कि मालती ने आत्महत्या कर ली है।
वहीं, मालती के पिता ने बताया कि उसने अपनी बेटी का विवाह 23 नवबंर 2012 को किया था। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष मालती से असंतुष्ट रहता था और उसके साथ मारपीट की जाती थी। परेशान होकर वह उसे अपने साथ ले गए। कुछ दिन पूर्व ही ससुराल वाले उसे मायके से बुलाकर लाए थे। मंगलवार को भी उसके साथ मारपीट की गई और उसे देर शाम अपनी पुत्री की मौत की सूचना मिली। कहा: पुलिस ने एक राजपत्रित अधिकारी के दबाव में उसकी रिपोर्ट दर्ज न लिखकर घटना को रफादफा करने की कोशिश की है, जबकि प्रभारी कोतवाल यतेंद्र भारद्वाज का कहना है कि उन्हें महिला के मायके पक्ष की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। यदि तहरीर मिलती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने घटना स्थल से एक सोने का मंगल सूत्र, टाटा डोकोमो का सिम और एक पत्र बरामद किया है। कुछ संभ्रांत नागरिक और रिश्तेदार दोनों पक्षों में समझौता कराने के लिए पुलिस के एक अधिकारी की मध्यस्थता में प्रयासरत रहे। तहसीलदार ओएन वर्मा ने घटना स्थल पर पहुंचकर विवाहिता के शव का पंचनामा भरवाकर शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।
समझौते का कोई प्रश्न ही नहीं उठता। मैंने तहरीर लिखकर पुलिस को दी है। यदि मेरी रिपोर्ट दर्ज न हुई तो उच्चाधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया जाएगा।
- रामपाल गंगवार, मालती के पिता
मैं घर से बाहर था। जब आया तो बहन ऊपर चाय देने गई दरवाजा खोलने पर पता चला कि मालती ने फांसी लगा ली है। कमरे में एक सुसाइट नोट भी मिला है, जो पुलिस को दे दिया गया है।
- हरेंद्र गंगवार, मालती का पति
मालती के पिता द्वारा तहरीर देने की बात मेरे संज्ञान में नहीं है। मुझे सिर्फ यह पता चला है कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। यदि कन्या पक्ष द्वारा कोई तहरीर दी जाती है तो तत्काल मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
- भगवान दास कठेरिया, सीओ-तिलहर