पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
कलान के हथनी गांव में हुई सुबह के समय हुई घटना
- अलाव तापते समय भाई से हो गई थी मामूली कहासुनी
- घायल किशोरी की हालत नाजुक देख किया बरेली रेफर
- आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज, तलाश में जुटी पुलिस
अमर उजाला नेटवर्क
शाहजहांपुर/ कलान। अलाव तापते समय भाई से हुई मामूली कहासुनी को लेकर नशेड़ी ने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में नशेड़ी का भाई और उसकी पुत्री-सास घायल हो गई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किशोरी की हालत नाजुक देखते हुए उसे बरेली रेफर कर दिया गया है।
घटना सोमवार की सुबह साढ़े छह बजे कलान के गांव हथनी में हुई। गांव निवासी रेवती लाल और उसका भाई रवि सुबह सर्दी अधिक होने पर अलाव ताप रहे थे। रवि शराब के नशे में था। इसी दौरान दोनों भाइयों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। तभी रवि घर में से तमंचा निकाल लाया और फायरिंग शुरू कर दी। रेवती लाल के पेट में गोली लगी, जबकि घर में मौजूद उसकी सास कपूरा देवी पत्नी भोगपाल के कंधे में गोली लगी। वहीं बचाव को आई रेवती लाल की 15 वर्षीय पुत्री पिरमिला देवी के सीने में गोली मारी गई। फायरिंग से गांव में दशहत फैल गई। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।
बेटे को भी गोली मारना
चाहता था हमलावर
थाने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि शराब के नशे में धुत रवि ने फायरिंग कर अपने परिवार के तीन सदस्यों को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। अपने को बचाने के लिए उसने अपने आठ साल के पुत्र पर हमला बोल दिया। उसका मकसद था कि अपने आठ साल के पुत्र को खत्म करके इसका इल्जाम रेवती पर रख दिया जाए, लेकिन कुछ लोगों के शोर मचाने पर रवि भाग गया। जिससे बालक की जान बच गई। इस बालक को लेकर ग्रामीण थाने पहुंचे और पूरी बात पुलिस को बताई।