लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shahjahanpur News ›   पत्रकारों के हितों के लिए संघर्षरत रहूंगा: सिद्दीकी

पत्रकारों के हितों के लिए संघर्षरत रहूंगा: सिद्दीकी

Shahjahanpur Updated Tue, 29 Jan 2013 05:30 AM IST
- उप्र श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की जिला इकाई का शपथ ग्रहण समारोह

सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी ने कहा कि पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए यूनियन सदैव संघर्ष करती रहेगी। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के लिए यूनियन ने कई बार संघर्ष किया है और उसके सार्थक परिणाम भी निकले हैं।
शाहजहांपुर इकाई के शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने कहा कि पत्रकारों को राज्य कर्मचारियों की तरह चिकित्सा सुविधा शासन से उपलब्ध है। इसके लिए कुछ समय पूर्व सूचना विभाग द्वारा चिकित्सा कार्ड जारी किए जाते थे, जो कुछ समय के लिए बंद हो गए थे। ऐसे में पत्रकार संगठन जिला सूचना अधिकारी से अपने चिकित्सा कार्ड बनवाने को प्रयास करें। संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्यामबाबू ने कहा कि अलग-अलग प्रांतों में पत्रकारों को अलग-अलग तरह की सुविधाएं दी गई हैं। उनका प्रयास है कि सभी प्रांतों में पत्रकारों को एक जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। वरिष्ठ पत्रकार एसएन सिंह ने शाहजहांपुर की टीम को बधाई दी।

प्रांतीय अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी ने शाहजहांपुर इकाई के अध्यक्ष प्रेम शंकर गंगवार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल सिंह, महामंत्री अमित कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष विनय पांडेय, कोषाध्यक्ष जगेंद्र सिंह, संगठन मंत्री शिवकुमार, मंत्री संजय श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी अनुज गुप्ता, सांस्कृतिक सचिव संकल्प अग्निहोत्री व अनूप गुप्ता, प्रचार मंत्री चंद्रमणि गुप्ता, विधि सलाहकार अभिषेक गुप्ता, सदस्य मनोज कुमार, नीरज वाजपेई, मुनीष कुमार आर्या, अंकित जौहर, अभिनय गुप्ता, रामविलास सक्सेना, सौरभ गुप्ता को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण से पूर्व मुख्य अतिथि श्री सिद्दीकी ने मां सरस्वती के चित्र के समझ दीप प्रज्वलित व पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सिद्दीकी, विशिष्ठ अतिथि श्यामबाबू व आमंत्रित अतिथि एसएन सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्त्रस्म पेश किए। अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। संगठन के संरक्षक शरद कुमार सिंह, योगेश गुप्ता, संचालक कुलदीप दीपक, कार्यक्त्रस्म के अध्यक्ष सुनील अग्निहोत्री को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
नवगठित जिला इकाई के अध्यक्ष प्रेम शंकर गंगवार ने कहा कि पत्रकारों के इस संगठन को और अधिक मजबूत बनाकर एक मिसाल पेश की जाएगी। संगठन के प्रांतीय नेताओं के आगमन पर हरदोई रोड पत्रकारों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद श्री सिद्दीकी ने खिरनीबाग में यूनियन के जिला कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। शपथ ग्रहण समारोह एक होटल में आयोजित हुआ।
कार्यक्त्रस्म में सरस्वती वंदना प्रस्तुत करने वाली चारू गुप्ता और सत्यमेव जयते के युगल गीत प्रस्तुत करने वाले देवराज वर्मा व रिषभ सिंह को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्त्रस्म में नगर पालिका चेयरमैन तनवीर खां, महिला जिला अस्पताल के सीएमएस डा.डीके सोनकर, तिलहर प्रेस क्लब के दयाशंकर शर्मा, मनोज प्रबल, सुरेंद्र सिंघल, अनुराग मिश्रा, वीनूभान सिंह, राजकिशोर, प्रेस क्लब महामंत्री सरदार शर्मा, डा. सुरेश मिश्रा, मो. सलीम खां, अवनीश मिश्रा, सचिन अग्निहोत्री, एमआइ खान, डा. आफताब अख्तर, इम्तियाज अली खां, प्रेम प्रकाश गुप्ता, इरफान ह्यूमन, हेमंत डे, अशोक गुप्ता, हामिद फरीदी, सुयश सिन्हा, अमरदीप रस्तोगी आदि मीडिया कर्मी और अन्य मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed