पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
रोजा पॉवर स्पोर्ट कार्निवाल
- नरेंद्र वाधवा और मनोहर बाबू रहे उप विजेता
- ढोल नगाड़ों की थाप पर थिरके खिलाड़ी, दर्शक
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। रोजा पॉवर परियोजना में स्पोर्ट कार्निवाल के तहत खेले गए डबल विकेट क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में चंद्रकांत और संजय सिंह ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर जीत दर्ज की।
खराब मैासम के चलते कुछ देर से शुरू हुए डबल विकेट क्रिकेट के फाइनल मुकाबले की शुरूआत नरेंद्र वाधवा और मनोहर बाबू की जोड़ी ने की। शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए निर्धारित चार ओवरों में 26 रन बनाए। जिसमें नरेंद्र वाधवा के चार चौके और एक छक्का शामिल रहा। इसके बाद मैदान में खेलने आई रार्बट मेनम और सौरभ गुप्ता, एचपी सिंह और डॉ. फरहद की जोड़ियां कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं। गेंदबाजों की सधी हुई लाइन लेंथ के आगे बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। चौथे नंबर पर उतरी आशीष जैन और अली की टीम ने कुछ जोरदार शाट खेले और 18 रन बनाए। पांचवें नंबर पर उतरी चंद्रकांत और संजय सिंह की जोड़ी ने मैदान पर उतरते ही पहले ओवर में ही 14 रन बनाए। अंतिम ओवर में इस जोड़ी ने छक्का जड़कर प्रतियोगिता अपने नाम कर ली। डबल विकेट क्त्रिस्केट टूर्नामेंट में नरेंद्र वाधवा को बेस्ट बैटसमैन, चंद्रकांत को बेस्ट बॉलर और सौम्या साहू को बेस्ट फील्डर के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर महिलाओं ने भी क्रिकेट मैच खेला और दर्शकों की वाहवाही लूटी। महिलाओं के मैच में रेखा जैन और अन्नू राजपूत विजयी रहीं, जबकि अनिमा दवे और सुभाषिनी यादव उपविजेता रहीं। बालिकाओं के क्रिकेट मैच में सुभांगी एवं ऋषिका उपाध्याय विजयी रहीं और इसिता एवं वंदिता दवे उप विजेता घोषित हुई। गौरतलब है कि रोजा पॉवर टाउनशिप में 26 दिसंबर को विंटर स्पोर्ट कार्निवाल का शुभारंभ हुआ था। आज आखिरी दिन परियोजना निदेशक असीम डे और आंचल ल्ेाडीज क्लब की अध्यक्ष चांदना डे ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए।