- शहर के जीआईसी और उपनगरों में हुए विशेष कार्यक्रम
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। दसवीं पास कर चुकीं चयनित छात्राओं को कन्या विद्या धन की सौगात मिलने का सिलसिला सोमवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। इसके लिए जिला मुख्यालय पर राजकीय इंटर कॉलेज परिसर समेत सभी तहसील मुख्यालयों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करके अफसरों ने विभिन्न स्कूलों की छात्राओं को चेक सौंपे।
जीआईसी में एसडीएम जयनाथ यादव की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में सदर तहसील के विभिन्न कालेजों की चयनित छात्राओं को कन्या विद्या धन के चेक दिए गए। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस ए वासमी ने सरकार की इस योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज में महिलाओं को उच्च शिक्षित कर उन्हें पुरुषों के समान महत्व देने को कन्या विद्या धन की शुरुआत की गई है। इसलिए छात्राएं सरकार की मंशा के अनुरूप खूब पढ़-लिखकर परिवार, समाज और देश का मान बढ़ाएं।
डीआईओएस केप्रतिनिधि के तौर पर जीआईसी के प्रधानाचार्य तौलेराम वर्मा ने कन्या विद्या धन के क्रियान्वयन की रूपरेखा समझाई। राजकीय उमा विद्यालय सादिकपुर के प्रधानाचार्य ज्ञानेश कुमार वाजपेयी के संचालन में हुए कार्यक्रम त्रिवेंद्र गंगवार ने स्वागत भाषण दिया और प्रधानाचार्य महेंद्र प्रताप ने सभी का आभार जताया। व्यवस्था में घनश्याम वर्मा, प्रेम शंकर सक्सेना, शैलेंद्र सिंह, विमलेंदु कनौजिया, राजीव श्रीवास्तव, अनिल सक्सेना, रत्नेश शुक्ला, राजीव अग्रवाल, अनीता भास्कर आदि का सहयोग रहा।
आज भी बटेंगे कन्या
विद्या धन के चेक
शाहजहांपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक एनडी वर्मा ने कहा है कि मुख्यालय समेत तहसीलों में जिन स्थानों पर आज कन्या विद्या धन के चेक बांटे गए, वहां अवशेष छात्राओं को कल 29 जनवरी को भी चेक बांटे जाएंगे। डीआईओएस के अनुसार चेक पाने से वंचित रहीं चयनित छात्राएं मंगलवार को अनिवार्य रूप से इन कार्यक्रमों में उपस्थित होकर अपने चेक प्राप्त करके 31 जनवरी से पहले संबंधित बैंकों में लगा दें।
470 छात्राओं को कन्या
विद्याधन के चेक वितरित
पुवायां। तहसील क्षेत्र के 18 स्कूलों की छात्राओं को कन्या विद्याधन के रूप में 30-30 हजार रुपये के चेक वितरित किए गए।
पुवायां इंटर कॉलेज में आयोजित चेक वितरण समारोह में विधायक शकुंतला देवी ने कहा कि गरीब तबके की लड़कियां इंटर के बाद आगे की पढ़ाई नहीं कर पाती थी। सरकार की इस योजना के बाद उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए धन की समस्या नहीं होगी। पालिका चेयरमैन संजय गुप्ता ने कहा कि सपा सरकार ने जनहित की तमाम योजनाओं को लागू किया है। इससे हर वर्ग के लोगों को लाभ मिल रहा है।
इससे पूर्व विधायक और चेयरमैन ने पुवायां तहसील की 470 छात्राओं को चेक प्रदान किए। इस अवसर पर एसडीएम भरतलाल सरोज, जेपी मौर्या, आशा दीक्षित आदि शिक्षक मौजूद रहे।
इन स्कूलों की छात्राओं
को मिला लाभ
पुवायां के जीजीआईसी, प्रेमचंद्र स्मारक इंटर कॉलेज, पंचायतराज इंटर कॉलेज बड़ागांव, नेहरू इंटर कॉलेज कोरोंकुइयां, काकोरी शहीद इंटर कॉलेज खुटार, गुरुनानक इंटर कॉलेज गदाईसांडा, किसान इंटर कॉलेज गुटैया, कृषक समाज इंटर कॉलेज चरकी देवरी, बंडा के गायत्री महाशक्ति इंटर कॉलेज, कृष्णानंद स्मारक इंटर कॉलेज, सुनासिरनाथ इंटर कॉलेज, फैजामे वारिस देवा इंटर कॉलेज, शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज, वनस्थली शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज, सुभाषचंद्र बोस इंटर कॉलेज देवकली, गुरू गोविंद सिंह इंटर कॉलेज बरीबरा, वनस्थली इंटर कॉलेज सिकलापुर, संजय कि सान इंटर कॉलेज चेना रूरिया।
जलालाबाद में एसडीएम ने बांटे चेक
जलालाबाद। कन्या विद्या धन योजना के तहत तहसील क्षेत्र की इंटर पास 489 छात्राओं को तीस-तीस हजार रुपये के चेक वितरण किए गए।
सेठ सिया राम इंटर कॉलेज में मुख्य अतिथि एसडीएम ओपी तिवारी ने कन्याओं को चेक वितरण किए। नोडल अधिकारी केएस शुक्ला ने शासन की इस योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। चेक वितरण कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक अन्नू सेठ ने मुख्य अतिथि एसडीएम ओपी तिवारी को शाल ओढ़ा कर सम्मानित भी किया। इस मौके पर विजय देवल, प्रधानाचार्य श्याम पाल सिंह, पंकज शुक्ला, आनंद त्रिवेदी आदि मौजूद रहे। संचालन मीनू शंखधार ने किया।