पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर की कार्यवाही की मांग
- गुरु साहिब की गद्दी के आगे जूते पहनकर गए पुलिस वालों को निलंबित किया जाए
- सिख समाज के लोगों पर थोपे मुकदमे वापस लेकर शहीद की प्रतिमा स्थापित कराने की मांग
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। निगोही के हमजापुर चौराहे पर छह दिन पूर्व स्थापित शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा को हटाए जाने के बाद हुए पुलिस लाठीचार्ज से उपजे बवाल के दौरान पुलिस को जूते पहनकर गुरुद्वारा में घुसने और गुरुग्रंथ साहिब के अपमान का दोषी ठहराते हुए सिख समाज के लोग सोमवार को फिर सड़क पर उतर आए। इस प्रकरण में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने से क्षुब्ध सिख समुदाय के लोगों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। बाद में डीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्घ जांच कर कार्यवाही की मांग की।
बता दें कि भारत स्वाभिमान न्यास ने गत बुधवार को हमजापुर चौराहे पर शहीद की प्रतिमा स्थापित कराई थी। पुवायां की सपा विधायक शकुंतला यादव प्रतिमा पर माल्यार्पण करके वहां से जैसे ही रवाना हुईं, पुलिस ने आक्रामक तेवर अपनाते हुए वहां मौजूद लोगों को तितर-बितर करने को लाठी चार्ज कर दिया। न्यास कार्यकर्ताओं और उनके मुखिया अशित पाठक ने प्रतिरोध किया तो पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पीटा।
यही नहीं, पुलिस ने न्यास के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने के साथ सिपाहियों की डॉक्टरी कराकर उन पर हमला करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली। उसी दिन सिख समाज के लोगों ने मुख्यालय पर प्रदर्शन करके आरोप लगाया कि कार्यकर्ताओं को खदेड़ने के प्रयास में पुलिस जूते पहने हुए गुरुद्वारे में जा घुसी जिससे गुरुग्रंथ साहिब की अवमानना हुई। इसी आशय का डीएम को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की गई, लेकिन हुआ कुछ नहीं।
इसी के विरोध में सिख समाज के लोग आज जसविंदर सिंह के नेतृत्व में आक्रामक तेवर लेकर कलक्ट्रेट जा पहुंचे। उन्होंने पुलिस और प्रशासन विरोधी नारेबाजी करके अफसरों का अपनी ओर ध्यानाकर्षण किया। बाद में संगठन का शिष्टमंडल डीएम रितु माहेश्वरी से मिला और उन्हेें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर अपनी मांगें दोहराईं।
ज्ञापन में गुरु साहिब की गद्दी के आगे जूते पहनकर गए पुलिस अधिकारी को निलंबित किए जाने और सिख समाज के लोगों पर थोपे गए मुकदमे वापस लेकर शहीद की प्रतिमा दोबारा स्थापित कराने आदि मांगों का प्रमुखता से उल्लेख है। साथ ही मांगों पर ध्यान नहीं दिए जाने की दशा में क्रमिक अनशन शुरू कर देने की चेतावनी दी गई है। प्रदर्शन में परमीत सिंह, मंगल सिंह, गुरप्रीत सिंह, सुरिंदर सिंह, नरेंद्र सिंह, तरसेम सिंह, दर्शन सिंह, दलवीर सिंह, जगरूप सिंह, कुंदन सिंह, मग्गर सिंह, दलजीत सिंह, प्रेम सिंह आदि शामिल रहे।