पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
युवक बिरादरी और नवरंग सांस्कृतिक समिति का गांधी भवन में आयोजन
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। गणतंत्र दिवस पर गांधी भवन में युवक बिरादरी और नवरंग सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस अवसर पर स्कूलों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर खूब वाहवाही लूटी।
जिला प्रशासन के सहयोग से हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में फ्यूजन समूह नृत्य, एकल और समूह नृत्य से छात्र-छात्राओं ने खूब तालियां बटोरीं। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम सदर जयनाथ यादव और लायंस सहेली की सचिव मीतू अग्रवाल ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप जलाकर किया। संचालन कवि डॉ. इंदु अजनबी ने किया। द्वितीय सत्र में नवरंग सांस्कृतिक समिति की ओर से रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें तमाम स्कूलों और नृत्य संस्थाओं के बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर तालियां बटोरीं।
इस अवसर पर जादूगर इस्तेजाब ने हैरतअंगेज जादू दिखाकर खूब वाहवाही लूटी। अग्निशमन विभाग के सगीर अहमद के संचालन में हुए कार्यक्रम में चेयरमैन तनवीर खां और कवि डॉ. इंदु अजनबी ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। संस्थाध्यक्ष साहिल इकबाल ने आभार जताया। समस्त प्रतिभागियों को लायंस क्लब सहेली की अध्यक्ष डॉ. संगीता मोहन की ओर से स्मृति चिन्ह और ताल नृत्य संस्थान की ओर से प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए गए।