सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। गणतंत्र दिवस ग्रामीण इलाकों में भी धूमधाम से मनाया गया। स्कूलों में ध्वजारोहण हुआ। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
पुवायां। नगर के कैंब्रिज कांवेंट पब्लिक में डायरेक्टर विपिन अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर सह डायरेक्टर रचित अग्रवाल, प्रधानाचार्या डा. एएन शर्मा, विनायक अग्रवाल आदि मौजूद रहे। दि सेक्रेड हार्ट एकेडमी में अध्यक्ष रामनरायन मेहरोत्रा ने ध्वजारोहण और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस दौरान निदेशक डीडी गुप्ता, संजीव मेहरोत्रा, लता नायर आदि शिक्षक मौजूद रहे। राना पब्लिक स्कूल में डिप्टी डायरेक्टर अवतार सिंह राना ने ध्वजारोहण किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर पुरस्कार प्राप्त किए। डायरेक्टर जगतार सिंह राना, प्रबंधक प्रदीप पांडेय, पंकज शर्मा आदि मौजूद रहे। प्रेमचंद्र स्मारक इंटर कालेज में प्रबंधक रामनरायन मेहरोत्रा ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मारवाह माडर्न पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य कमल कुमार सक्सेना ने ध्वजारोहण किया। स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और मार्च फास्ट निकाला। इस मौके पर डायरेक्टर तारा सिंह, कमलजीत सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे। स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में प्रबंधक संजय गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर प्राचार्य वीके शर्मा, शंभू शर्मा, डा. हरिओम अवस्थी आदि मौजूद रहे। श्री बालाजी आईटीआई कॉलेज में अध्यक्ष महेंद्र मिश्रा ने ध्वजारोहण किया। नगरपालिका परिषद के चेयरमैन संजय गुप्ता ने राजीव चौक पर राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने पालिका कार्यालय सहित कई स्थानों पर ध्वजारोहण किया।
खुटार। ब्लाक कार्यालय में प्रमुख मनोज त्रिवेदी, थाने में एसओ संजय यादव, सरकारी अस्पताल में डॉ. धर्मराज मानू, काकोरी शहीद इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य रमेशचंद्र मिश्रा, बीआरसी कार्यालय पर एबीएसए राजेश चतुर्वेदी, गोल्डन फ्लावर पब्लिक स्कूल में एसओ संजय यादव, इंडियन देवा इंटर कॉलेज में राजेश कुमार देवा, संत सुखदेव सिंह पब्लिक स्कूल रूरा में प्रबंधक बाबा अमरीक सिंह, श्री अमृतलाल अवस्थी मेमोरियल पब्लिक स्कूल सिमरई में अध्यक्ष रामआसरे शुक्ला, सहकसरी समिति मलिका में अध्यक्ष सत्यम शुक्ला, न्यू गुरु श्री तेगबहादुर पब्लिक स्कूल करनापुर में अजीत सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर स्कूलों में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किए।
रामपुर कलां। गांव के लौहपुरुष सरदार पटेल पब्लिक स्कूल में प्रबंधक एचएल वर्मा, शहीद ऊधम सिंह हाईस्कूल में सर्वजीत सिंह संधू, सिकलापुर के वनस्थली शिक्षण संस्थान में प्रधानाचार्य रामनिवास मिश्रा ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान स्कूलों के बच्चों ने देशभक्ति के तमाम कार्यक्रम पेश किए।
ईंटारोरा-सिंधौली। प्राथमिक स्कूल बिलंदपुर गद्दीपुर में प्रधान मैकूलाल ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक निरूपमा महंत, आरती, सर्वेश कुमार, शिप्रा आदि मौजूद रहे। स्कूल में बच्चों ने रंगोली सजाई। प्राथमिक स्कूल बछियानी और मियांपुर पैगापुर में प्रधान पति कल्याण सिंह, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन इंटर कॉलेज गोरा रायपुर में पूर्व प्रधान ओमप्रकाश, ब्लाक प्रमुख सीमा सिंह ने प्राथमिक स्कूल ईंटारोरा, प्रमुख पति ने गांव दिलावलपुर के प्राथमिक स्कूल में ध्वजारोहण किया।
बंडा। थाने में एसओ आलोक सक्सेना, ब्लाक में प्रमुख तौलेराम वर्मा, सीएचसी पर प्रभारी डॉ. उमेंद्र राठौर, श्री गायत्री महाशक्ति इंटर कालेज में प्रधानाचार्य रामऔतार सिंह, गुरुनानक कांवेंट स्कूल में प्रबंधक बलविंदर सिंह, शहीद भगत सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य राजीव कुमार, प्रीतम लोटस स्कूल में प्रबंधक मंजीत सिंह, एवरग्रीन पब्लिक स्कूल में मंजू शर्मा, वनस्थली शिक्षण संस्थान इंटर कालेज में प्रबंधक सतीश शर्मा, कृष्णानंद इंटर कॉलेज में प्रबंधक लालजीत वर्मा, फैजामे वारिस देवा इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य मोहम्मद इस्लाम, कृषक समाज इंटर कॉलेज में प्रबंधक रमेश शर्मा, प्राथमिक स्कूल उवरिया में श्रद्धा शुक्ला, कुलुम जुझारपुर में प्रधान सावित्री देवी, सिंहापुर पनई में प्रधान राधा कुमारी, पोहकरापुर में प्रधान रामपाल श्रीवास्तव, महमूदापुर में प्रधानाध्यापक वीरपाल सिंह यादव, नरेंद्रपुर में प्रधान रामचंद्र गौतम, मानपुर में प्रधान प्रतिनिधि विपिन दीक्षित नीटू, विराहिमपुर में प्रधान रामवती, हेतमनगला में प्रधान सेठपाल, लालपुर आजादपुर में प्रधान माधुरी देवी, महोलिया में प्रधान कुलविंदर कौर ने ध्वजारोहण किया।
देवकली। साधन सहकारी समिति देवकली में अध्यक्ष राकेश सिंह, प्राथमिक स्कूल नभीची में प्रधान पति रामसेवक शुक्ला, सुभाष चंद्र बोस इंटर कालेज में प्रधानाचार्य कुसुम अवस्थी, जिला परिषद स्कूल में रामऔतार, पूर्व माध्यमिक स्कूल देवकली में प्रधानाचार्य देवप्रकाश अवस्थी, प्राथमिक स्कूल पिपरिया घासी में प्रधान पति छत्रपाल गंगवार, नवादा में प्रधान लल्लू सिंह, लुहिची में प्रधान शंकरलाल, सिंघापुर कुरसंडा में प्रधानाध्यापक सुरेश श्रीवास्तव, रनमस्तापुर में प्रधान परमेश्वरदीन ने ध्वजारोहण किया।
मकसूदापुर। बजाज हिंदुस्थान चीनी मिल में यूनिट हेड केके बाजपेई, पावर प्लांट में यूनिट हेड एसके मेहता, बजाज पब्लिक स्कूल में प्रिंसिपल अमिता बरार, शहीद उधम सिंह पब्लिक स्कूल कुंइया महोलिया में प्रबंधक मोहन सिंह, प्राथमिक स्कूल मकसूदापुर में प्रधान पति रविंद्र सिंह, उदरा टिकरी में प्रधान पति शिवसरन सिंह, नटिउरा में प्रधान तोताराम, कढ़ेल चौरा में प्रधान हरीश कुमार, मुड़िया छावन में प्रधान कृष्णा देवी, भांवी में प्रधान वरुण सिंह, बरीबरा में प्रधान पति डीपी सिंह, अख्त्यारपुर धौकल में प्रधान मोतीलाल, कुआडांडा में प्रधानाध्यापिका ममता वर्मा ने ध्वजारोहण किया।
निगोही। गणतंत्र दिवस पर पुलिस स्टेशन में थानाध्यक्ष यतेंद्र भारद्वाज ने और ब्लाक कार्यालय पर खंड विकास अधिकारी केएन पांडेय ने ध्वजारोहण किया। इसके अलावा अस्पताल, बिजलीघर,रेलवे स्टेशन पर भी ध्वजारोहण हुआ। सर्वहितैषी इंटर कॉलेज, संगम इंटर कॉलेज, आदर्श इंटर कॉलेज, कुलवंत सिंह हायर सेकेंड्री स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए तथा ध्वजारोहण हुआ।
सिंधौली। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में वार्डेन शिप्रा अनुराग ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान छात्राओं ने संास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
रमाकान्त दीक्षित स्मारक विद्यालय में प्रधानाचार्य रमेश दीक्षित, प्राथमिक स्कूल गोरा रायपुर में प्रधानध्यापक रामानन्द अवस्थी ने ध्वजारोहण किया। एमए पब्लिक स्कूल में संासद मिथिलेश कुमार ने ध्वजा रोहण कर छात्रों व अभिभावकों को गणतन्त्र की बधाई दी। बच्चों ने गीत कहानी एवं एकांकी प्रस्तुत किया। पूर्व माध्यमिक स्कूल बरौरा में जिला पंचायत सदस्य मुकेश दीक्षित ने ध्वजारोहण किया। इसके अलावा विकास खंड कार्यालय पर बीडीओ विमला देवी, कोतवाली में प्रभारी अंशुमाली, प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र पर डा. सरोज कुमार, पशु अस्पताल में डा. पुष्पेन्द्र कु मार, बैंक आफ बड़ौदा में प्रंबघक रविप्रकाश मिश्र, जिला सहकारी बैंक शाखा में प्रंबधक रामौतार सिंह ने ध्वजारोहण किया।
कोरोंकुइयां। गोल्डन फ्लावर कांवेट में डायरेक्टर सुभाष चौधरी, मदरसा नूरल इल्म में प्रबंधक जफीरुल हसन, मदरसा उस्मानिया फैजुल उलूम में प्रिसिंपल इब्ने अली, मदरसा फैजाने बरकात में हाफिज आसिफ खां, मदरसा फात्मा निशवां में हाफिज सलीम ने ध्वजारोहण किया।
सेहरामऊ दक्षिणी। भारतीय स्टेट बैंक शाखा पर प्रबंधक विश्वमोहन दीक्षित, किसान सेवा सहकारी समिति पर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, सहकारी संघ पर हरे राम वर्मा ने ध्वजारोहण किया। इसके अलावा अनेक स्कूलों में भी ध्वजारोहण हुआ।
कांट। गणतंत्र दिवस पर स्कूलों में ध्वजारोहण के साथ छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति से प्रेरित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कोतवाली पर कोतवाल अशोक कुमार सिंह, खंड विकास कार्यालय पर जिला पंचायत सदस्य सर्वेश वर्मा, कार्यालय बाल विकास परियोजना पर सीडीपीओ सरस कपूर, स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सा अधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार, सहकारी संघ पर सर्वेश कुमार यादव, बैंक आफ बड़ौदा पर विश्राम सिंह, किसान सेवा केन्द्र पर गोविंद पांडेय, आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में प्रबंधक उमेश दुबे ने ध्वजारोहण किया।
तिलहर। नगर पालिका परिषद में चेयरमैन इमरान खां ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान ईओ ओपी गुप्ता, पालिका सदस्य और स्टाफ मौजूद रहा। संचालन सुशील सक्सेना ने किया। इसके बाद चेयरमैन के नेतृत्व में पालिका सदस्यों तथा गणमान्य नागरिकों ने पैदल मार्च निकाला और डा. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तहसील कार्यालय पर एसडीएम पदम सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान तहसीलदार ओएन वर्मा, नायव तहसीलदार विजय त्रिवेदी आदि मौजूद रहे। कोतवाली में कोतवाल केके मिश्रा, अस्पताल में डॉ. संजय अग्रवाल, चीनी मिल में जीएम केपी बंसल, बीओबी में मैनेजर सीएल सोनी, एलआईसी में मैनेजर दिनेश मोहन टंडन ने ध्वजारोहण किया। उधर, अमर बाल विद्या मंदिर में अरविंद भदौरिया, किसान इंटर कॉलेज में अरुण यादव चैनू, कैंब्रिज पब्लिक स्कूल में डायरेक्टर राज कामत, सरला देवी इंटर कॉलेज में नीरज अग्रवाल, सरस्वती विद्या मंदिर में रामऔतार गुप्ता, महर्षि दयानंद शिक्षा सदन में संगीता आर्या ने ध्वजारोहण किया।
जलालाबाद। गणतंत्र दिवस पर शहीद अहमद यार खां की मजार पर एसडीएम ओपी तिवारी और पालिका चेयरमैन संजय पाठक ने पुष्प चढ़ाए। इसके अलावा ब्लाक प्रमुख महजबी बेगम, बार संघ कार्यालय पर अधिवक्ता लालाराम शर्मा, नगर पालिका में चेयरमैन संजय पाठक, रोजा पब्लिक स्कूल में निदेशक संजीव मोहन पांडेय, कैंब्रिज पब्लिक स्कूल में संस्थापक विनोदनाथ कपूर, विश्वनाथ सिंह इंटर कॉलेज में सर्वेश मिश्रा, एमए पब्लिक स्कूल में मो. आकिल, सद्भावना पब्लिक एजूकेशनल में तबस्सुम हुसैन खां, अशोकादि ग्रेट स्कूल में प्रबंधक श्यामू कुशवाहा, परिषदीय कन्या जूनियर हाईस्कूल में विमलेश मिश्रा, जगन्नाथ सिंह इंटर कालेज हारगुरैया में प्रबंधक राजेश वर्मा ने ध्वजारोहण किया।
मिर्जापुर। ब्लाक कार्यालय में ब्लाक प्रमुख पुरूषोत्तम सिंह वर्मा, थाने में थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह, स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. मो. आशिफ, कालिका प्रसाद इंटर कॉलेज में प्रबंधक शमशाद हुसैन, बृजपाल सिंह इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह यादव, सेठ जगदीश प्रसाद इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य धनपाल गुप्ता, धर्मजीत सिंह डिग्री कॉलेज में सचिव संतनपाल सिंह यादव, रामचंद्र सिंह डिग्री कालेज में सपा नेता केपी सिंह यादव, रामसहाय मेमोरियल इंटर कालेज में प्रधानाचार्य बीके शर्मा, नौरंग सिंह इंटर कॉलेज में ब्लाक प्रमुख पुरुषोत्तम सिंह वर्मा ने ध्वजारोहण कर राष्ट्र को नमन किया।
मीरानपुर कटरा। गणतंत्र दिवस पर आदर्श बाल विद्यालय इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, बलवंत सिंह इंटर कॉलेज, स्वामी धर्मदेव प्रभाकर जनता इंटर कॉलेज, महर्षि दयानंद गायत्री इंटर कॉलेज, पं. रामशरण गंगादीन उमा विद्यालय, चेतराम सिंह इंटर कॉलेज सिउरा, महाशय पुत्तूलाल इंटर कॉलेज रसेवन, आचार्य नंद किशोर एकेडमी, शकुन इंटर कॉलेज में ध्वजारोहण किया गया। बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सांसद मिथिलेश कुमार और विधायक राजेश यादव ने कई विद्यालयों में पहुंचकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
कलान। गणतंत्र दिवस पर श्री मकरन्द सिंह इंटर कालेज में प्रधानाचार्य इदरीश खां, राजकीय इंटर कालेज में ओमप्रकाश यादव, गोकरन सिंह इंटर कालेज सथरा धर्मपुर में आजाद सिंह यादव, श्री सरताज सिंह इंटर कालेज श्रीनगर में रामवीर सिंह यादव, श्रीमती मिथलेश कुमारी उमा विद्यालय में राजीव गुप्ता, ब्लाक में व्लाक प्रमुख कमला गुप्ता, थाने पर थानाध्यक्ष नकदू सिंह यादव ने ध्वजारोहण किया। अल्हागंज। नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरमैन चंद्रेश गुप्ता, पुलिस स्टेशन पर थानाध्यक्ष अवध बिहारी ने ध्वजारोहण किया।
36 साल बाद लहराया तिरंगा
तिलहर। रोडवेज बस स्टेशन पर 64 वें गणतंत्र दिवस पर जब एक बार फिर तिरंगा लहराया तो लोगों की पुरानी यादें ताजा हो उठीं। बता दें कि 1978 से पुराने रोडवेज से बसों का संचालन बंद होने के बाद से कभी यहां झंडा नहीं फहराया गया। जब इस वर्ष पुराने रोडवेज पर नए भवन का निर्माण कराया गया तो स्टेशन प्रभारी ओमकार सक्सेना ने ध्वजारोहण किया।
एसडीएम ने किया लोकतंत्र
सेनानियों को सम्मानित
जलालाबाद। गणतंत्र दिवस पर प्रशासन की ओर से तहसील क्षेत्र के पांच लोकतंत्र सेनानियों को नौ-नौ हजार की धनराशि के चेक देने के साथ ही शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में विष्णु चंद्र गुप्त विजुगीषु, ऋषिपाल, सूरजपाल, सुभाषचंद्र तथा संतराम शामिल रहे। एसडीएम ओपी तिवारी ने इन सभी लोकतंत्र सेनानियों को नौ-नौ हजार की धनराशि के चेक देने के साथ ही उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर तहसीलदार कालीचरन, समाज सेवी आनंद त्रिवेदी, दयाशंकर अवस्थी आदि मौजूद रहे। इस मौके पर काव्य पाठ का भी आयोजन हुआ।