पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
- तीन लोग हिरासत में, पूछताछ शुरू
अमर उजाला नेटवर्क
जलालाबाद। जलालाबाद में खराद कारोबारी मुजीब, हफीज और लतीफ के घर हुई डकैती में पुलिस की शक की सुई करीबी लोगों पर ही घूम रही है। इस मामले में पुलिस ने तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। कोतवाल श्रीप्रकाश राय का कहना है कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। कोतवाल के मुताबिक वारदात को अंजाम देने वाले गृहस्वामी के परिचित ही लग रहे हैं। क्योंकि जिस अंदाज में वारदात को अंजाम दिया गया है, उससे मालूम होता है कि वारदात करने वालों को मालूम था कि कौन सी चीज कहां रखी है। कोतवाल ने बताया कि घटना की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
तो गश्त कर रही पुलिस
को नहीं दिखी सीढ़ी
जलालाबाद के मोहल्ला बगिया में मुन्नी के घर डकैती की वारदात करने के लिए बदमाश बड़ी सीढ़ी लेकर आए थे। सीढ़ी से ही बदमाश छत पर चढे़ और जीने के खुले रास्ते से घर के अंदर घुस आए। सवाल उठता है कि यह सीढ़ी बदमाश कहां से लाए और लाते समय कस्बे में गश्त करने वाली पुलिस की निगाह क्या उन पर नहीं पड़ी थी। इससे साफ हो गया कि कस्बे में पुलिस गश्त ही नहीं कर रही थी।