पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
- पीड़ित मां-बाप को लेकर डीएम-एसपी से मिले, रिपोर्ट दर्ज
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। निगोही क्षेत्र के अरेली गांव से दस दिन पूर्व दबंगों द्वारा अपहृत 15 वर्षीय किशोरी की बरामदगी में पुलिस की उदासीनता से नाराज युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को तीखे तेवर अपना लिए। उन्होंने युकां के पूर्व जिलाध्यक्ष और मनरेगा निगरानी समिति के चेयरमैन विश्वदीप अवस्थी के नेतृत्व में कलक्ट्रेट और पुलिस कार्यालय में नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। बाद में अपहृता के माता-पिता को साथ लेकर डीएम रितु माहेश्वरी और एसपी चंद्र प्रकाश से भेंट करके उन्हें ज्ञापन सौंपे। देर शाम एसपी के आदेश पर पुुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली।
बता दें कि अरेली से गत 13 जनवरी को दबंगों ने दलित परिवार की लड़की को उस वक्त उठा लिया जब वह खेत पर गई थी। गांव के ही एक व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने पहले तो धमकाने की कोशिश की, लेकिन थाने में शिकायत करने की बात कहने पर 24 घंटे में लड़की दिलाने का आश्वासन देकर गायब हो गया। इस मामले में नामजद तहरीर देने पर पुलिस ने बिना रिपोर्ट दिए किशोरी के घरवालों को भगा दिया।
पुलिस की इसी उदासीनता के विरोध में युकां कार्यकर्ताओं ने आज प्रदर्शन कर अफसरों का इस प्रकरण की ओर ध्यानाकर्षण किया। बाद में शिष्टमंडल के भेंट करने पर डीएम रितु माहेश्वरी ने कहा कि वे इस संबंध में एसपी चंद्र प्रकाश से वार्ता करेंगी, लेकिन कार्यकर्ता भी उनसे जाकर मिल लें। इस पर शिष्टमंडल ने पुलिस कार्यालय में मौजूद एसपी से भेंट करके उन्हें भी ज्ञापन देकर पुलिस के रवैये से अवगत कराया।
एसपी ने कार्यवाही का आश्वासन देते हुए कहा कि निगोही पुलिस को लड़की बरामद करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। देर शाम रिपोर्ट भी दर्ज कर ली गई। प्रदर्शन और शिष्टमंडल में युकां के पूर्व प्रदेश महासचिव कृष्ण विनोद मिश्र, पार्टी की मिड डे मील निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश श्रीवास्तव, पूर्व जिला महासचिव अन्नू मिश्रा, मो. उवैस सलमानी, आनंद प्रताप सिंह, भारत विकास कुशवाहा, रामबरन वाल्मीकि, रामचंद्र, सोनू जाटव आदि उपस्थित रहे।
‘मुझे मौत दो या फिर बेटी ला दो!’
तीन माह पूर्व बिजलीपुरा से अपहृत किशोरी की बरामदगी को लेकर 17 दिन से कलक्ट्रेट पर शांतिपूर्ण धरना दे रहे किशोरी के माता-पिता ने अफसरों के उपेक्षित व्यवहार से क्षुब्ध होकर कल 25 जनवरी से क्रमिक अनशन शुरू कर देने की चेतावनी दी है। बता दें कि इस मामले में कोतवाली पुलिस तीनों नामजद आरोपियों को गत सप्ताह ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।
किशोरी बरामद नहीं होने पर समर्थन में शोषित समाज मोर्चा ने भी धरना देना शुरू कर दिया। इस बीच, अफसरों से मिलने पर किशोरी के पिता से उल्टा सवाल किया गया कि धरना देने से क्या लड़की मिल जाएगी? इस सवाल से खिन्न किशोरी के पिता ने आज रुंधे गले से कहा कि पुलिस का अन्याय अब सहन नहीं हो रहा। इसलिए अफसर या उसे मौत दे दें या फिर बेटी लाकर दें।