पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
तिलक में कलान गया था परौर का किशन लाल
- पुलिस ने दो लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की तलाश
अमर उजाला नेटवर्क
शाहजहांपुर/ कलान। मामूली कहासुनी को लेकर तिलक समारोह में युवक से झगड़ा हो गया। दो लोगों ने उस पर हमला बोल दिया। युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे समारोह में भगदड़ मच गई। हत्या करने के बाद हत्यारोपी फरार हो गए। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
घटना बुधवार की रात करीब साढ़े आठ बजे कलान के गांव हथनी नगरिया में हुई। रात में गांव निवासी रामदास के पुत्र राकेश का तिलक समारोह था। काफी संख्या में लोग दावत में आए हुए थे। गांव के अलावा बाहर से भी लोग आए थे। परौर के गांव पूरननगला निवासी गंगादीन का पुत्र किशन पाल उर्फ झन्नी (25) भी तिलक समारोह में आया था। यहां उसकी गांव के ही नन्हें से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसको लेकर दोनों में काफी तनाव हो गया। कहासुनी के कुछ देर बाद ही नन्हें ने फायरिंग शुरू कर दी और किशन पाल की गोली मार कर हत्या कर दी। तिलक समारोह में हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई। घर में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में गांव के ही नन्हें और राम किशन के खिलाफ हत्या के आरोप की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मेरे पुत्र की नन्हें से तिलक समारोह में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी रंजिश में कुछ देर बाद नन्हें ने किशनपाल से झगड़ा किया। आरोपी राम किशन ने किशन पाल को पकड़ लिया और नन्हें ने 315 बोर के तमंचे से गोली मारकर किशन पाल की हत्या कर दी।
- गंगादीन, मृतक का पिता
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना के तुरंत बाद आरोपी फरार हो गए। जिनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश की जा रही है।
-नकदू सिंह यादव, एसओ कलान