गांव के लोगों ने घेरा गन्ने का खेत
- वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची
- जांच में बाघ नहीं, नीलगाय का बच्चा निकला
अमर उजाला नेटवर्क
खमरिया (खुटार)। बाघ देखे जाने की अफवाह से आज गांव के आसपास हड़कंप मच गया। भारी संख्या में गांव के लोगों ने गन्ने के खेत का घेराव कर लिया। सूचना पाकर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। जांच करने पर पता चला कि नीलगाय के बच्चे को लोगों ने बाघ समझकर शोर मचा दिया था।
गांव खमरिया के पास आज एक फार्मर अपने नौकर के साथ खेत देखने गए थे। इसी बीच नीलगाय का बच्चा गन्ने के खेत से निकल कर पास ही दूसरे गन्ने के खेत में घुस गया। फार्मर और उसके नौकर ने नीलगाय को बाघ समझ लिया और शोर मचाते हुए गिरते पड़ते भाग निकले। शोर-शराबा सुनकर गांव के लोग भारी संख्या में मौके पर आ जुटे और गन्ने के खेत को घेर लिया।
इस दौरान लोगों ने शोर-शराबा करने के साथ ही पटाखे आदि भी चलाने शुरू कर दिए। सूचना पाकर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और गन्ने के खेत के पास मुआयना करने पर पगमार्क नीलगाय के मिलने पर चैन की सांस ली। जानकारी पाकर खेत को घेरे भीड़ भी धीरे धीरे खिसक ली। इस दौरान कई घंटे तक हंगामा मचा रहा। मौके पर तमाशबीनों की भारी भीड़ जमा रही।