दोनों ने लगाए एक-दूसरे पर आरोप
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। मकान के विवाद में रविवार को दो पक्षों में मारपीट हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रास केस दर्ज कर लिया है।
थाना सदर बाजार अंतर्गत मोहल्ला बाडूजई द्वितीय रूफस चरन लेन निवासी राकेश कुमार सिंह ने थाना में दी तहरीर में कहा है कि रविवार को पूर्वांह लगभग 11 बजे बिजलीपुरा निवासी पीयूष गुप्ता, तारीन बहादुरगंज निवासी मुजीब अहमद और बाडूजई द्वितीय निवासी इलयास पांच-छह लोगों के साथ घर में घुस आए और गालियां देने लगे, उन्होंने उसकी पत्नी सत्या एवं बहन मुन्नी देवी को लात-घूसों से मारना शुरू कर दिया। आरोप है कि पीयूष ने लोहे की राड से उसपर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह तो बच गया, लेकिन पत्नी और बहन को चोट लगी। बताया: ये लोग भू माफिया हैं, जिनसे उनकी पहले से ही मुकदमेबाजी चल रही है।
इधर, मो. इलियास खां ने तहरीर देकर बताया कि वह अपने व्यावसायिक साझेदार पीयूष गुप्ता के साथ प्लाट की पैमाइश कराने गए थे। वर्तमान में पीयूष गुप्ता और राकेश कुमार की मुकदमेबाजी चल रही है। जब वह अमीन से बात कर रहे थे, तभी राकेश कुमार ने उन पर हमला कर दिया और गाली-गलौज करते हुए लात-घूसों से बुरी तरह मारा-पीटा। आरोप है कि राकेश कुमार ने उनकी कार के शीशे भी तोड़ दिए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।