बच्चों के पहुंचने से लौटी रौनक
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। बुधवार को जिले के केंद्रीय विद्यालय खुल गए। शिक्षण सत्र शुरू होने के बाद बच्चे स्कूलों को गए। सुबह ही बच्चे रिक्शों पर बैठकर स्कूल पहुंचे। जिससे स्कूलों में रौनक लौट आई।
गर्मी की छुट्टियों के कारण जून में अन्य विद्यालयों की तरह ही केंद्रीय विद्यालयों में भी अवकाश घोषित कर दिया गया था। छुट्टियां खत्म होने के बाद आज केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षण सत्र शुरू हो गया। रिक्शों पर बैठकर सुबह ही बच्चे स्कूल पहुंचे। जिससे पहले दिन स्कूलों में खासी रौनक लौटी। गर्मी में पहले दिन स्कूल पहुंचे बच्चों का खासा बुराहाल रहा।