शाहजहांपुर। शासन ने बिजली बचत के लिए स्ट्रीट लाइट शाम 7.30 बजे जलाने और प्रात: 4.30 बजे बंद करने के निर्देश दिए हैं। पालिका कर्मियों को भी यह निर्देश दिए गए हैं कि मेन स्विच खोलने एवं बंद करने का कार्य निर्धारित समय से करें। पालिका ईओ मुनेंद्र पाल सिंह राठौर ने सभी नागरिकों, व्यापारी बंधुओं से अपील की है कि अपनी दुकानों/ घरों के सामने पोल पर लगे स्ट्रील लाइट स्विच को उक्त तय समय से पहले नहीं खोले और अगर स्विच खुला हो तो उसे बंद कराने में सहयोग करें।
शाहजहांपुर। शासन ने बिजली बचत के लिए स्ट्रीट लाइट शाम 7.30 बजे जलाने और प्रात: 4.30 बजे बंद करने के निर्देश दिए हैं। पालिका कर्मियों को भी यह निर्देश दिए गए हैं कि मेन स्विच खोलने एवं बंद करने का कार्य निर्धारित समय से करें। पालिका ईओ मुनेंद्र पाल सिंह राठौर ने सभी नागरिकों, व्यापारी बंधुओं से अपील की है कि अपनी दुकानों/ घरों के सामने पोल पर लगे स्ट्रील लाइट स्विच को उक्त तय समय से पहले नहीं खोले और अगर स्विच खुला हो तो उसे बंद कराने में सहयोग करें।