0 कटरा रेलवे स्टेशन के आउटर पर हुआ हादसा, महिला घायल
मीरानपुर कटरा (शाहजहांपुर)। शादी समारोह से लौट रहे मौसेरे भाई-बहन त्रिवेणी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इनके साथ में मौजूद किशोर की मां ट्रेन की चपेट में आकर घायल हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह हादसा सोमवार को साढ़े बारह बजे आउटर पर हुआ। बरेली के रेलवे कॉलोनी निवासी शशिकांत रेलवे में कर्मचारी हैं। उनके साथी कर्मी पहलवान कटरा थाना क्षेत्र के गांव सालपुर में रहते हैं। सोमवार को पहलवान की बेटी की शादी थी। जिसमें शामिल होने के लिए शशिकांत परिवार समेत आए थे। इसी गांव में शशिकांत के साढू रामनिवास भी रहते हैं। शादी का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद शशिकांत का परिवार रामनिवास के घर आ गया। सोमवार को दोपहर के समय शशिकांत की पुत्री विजया (22) अपनी मौसी साधना और मौसेरे भाई धर्मेंद्र (15) के साथ पटरी के किनारे होते हुए स्टेशन आ रही थी। इसी दौरान त्रिवेणी एक्सप्रेस आ गई। जिसकी चपेट में आकर विजया और धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साधना गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद यहां काफी भीड़ लग गई। घायल साधना को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने भाई-बहन के शव पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं। एक ही परिवार में दो लोगों की मौत से कोहराम मचा हुआ है।