परेशान मां ने लगाई अधिकारियों से गुहार
- प्रेमी के साथ फरार होने के बाद किया था बरामद
अमर उजाला नेटवर्क
खुटार। प्रेमी के साथ फरार हुई एक किशोरी को बरामद करने के बाद पुलिस ने पांच दिन से थाने में बैठा रखा है। किशोरी की मां उसे कई बार घर भिजवाए जाने की मांगकर चुकी है, लेकिन पुलिस उसकी बात को तवज्जो नहीं दे रही।
क्षेत्र के मोहल्ला निवासी एक किशोरी कुछ दिन पूर्व प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। परिजनों ने पुलिस को मामले की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पांच जून को किशोरी को पीलीभीत के थाना बिलसंडा के गांव जयपालपुर से बरामद कर लिया गया। लड़की की मां ने बताया कि पुलिस तभी से किशोरी को जबरिया थाने में रोके हुए है। वह जब भी लड़की को घर भेजने की मांग करती है, तो उसे एक-दो दिन रुकने की बात कहकर टरका दिया जाता है, जिससे घर के सभी सदस्य बेहद परेशान हैं।
महिला का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी पक्ष से साठगांठ कर ली है। इसी के तहत उसे परेशान करने की नीयत से लड़की को थाने से नहीं छोड़ा जा रहा है। लड़की के साथ उसे भी थाने में रहना पड़ रहा है।