शाहजहांपुर। दबंग पुत्र ने शराब के नशे में अपने भाई और पिता पर ही हमला बोल दिया। दोनों को पीटकर लहूलुहान कर दिया गया। सदर पुलिस ने हमलावर के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराया है।
सदर थाने के गांव शहवाज नगर निवासी राम दयाल ने बताया कि उसका पुत्र बंशी शराबी है। शराब पीकर अक्सर घर में उत्पात मचाता रहता है। जिससे घर वालों को जीना हराम है। शनिवार की सुबह भी बंशी ने घर पर उत्पात शुरू कर दिया। जिसका विरोध करने पर बंशी अपने पिता राम दयाल पर हमलावर हो गया। डंडों से उनकी पिटाई कर दी। बचाव को आया छोटे भाई राजू को भी उसने नहीं बख्शा। उसे भी पीटकर लहूलुहान कर दिया। सदर पुलिस ने बंशी के खिलाफ एनसीआर दर्ज की है। घायलों का जिला अस्पताल में चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है।
शाहजहांपुर। दबंग पुत्र ने शराब के नशे में अपने भाई और पिता पर ही हमला बोल दिया। दोनों को पीटकर लहूलुहान कर दिया गया। सदर पुलिस ने हमलावर के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराया है।
सदर थाने के गांव शहवाज नगर निवासी राम दयाल ने बताया कि उसका पुत्र बंशी शराबी है। शराब पीकर अक्सर घर में उत्पात मचाता रहता है। जिससे घर वालों को जीना हराम है। शनिवार की सुबह भी बंशी ने घर पर उत्पात शुरू कर दिया। जिसका विरोध करने पर बंशी अपने पिता राम दयाल पर हमलावर हो गया। डंडों से उनकी पिटाई कर दी। बचाव को आया छोटे भाई राजू को भी उसने नहीं बख्शा। उसे भी पीटकर लहूलुहान कर दिया। सदर पुलिस ने बंशी के खिलाफ एनसीआर दर्ज की है। घायलों का जिला अस्पताल में चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है।