डीएम के आदेश पर हुई कार्रवाई
- विवेचना एसओ रोजा करेंगे
अमर उजाला नेटवर्क
रोजा। डीएम के आदेश पर एफसीआई के डिप्टी आरएमओ ने अटसलिया के हैंडलिंग ठेकेदार और उनके प्रतिनिधि के खिलाफ स्थानीय थाने पर विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसकी विवेचना एसओ आरएस यादव को सौंपी गई है।
एफसीआई के डिप्टी आरएमओ अजीत त्रिपाठी ने थाना रोजा में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि क्षेत्र के गांव हुसैनपुर निवासी इतवारी लाल ने स्थानीय थाने पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था कि उसने गत 16 मई को 80 बोरा और 21 मई को 85 बोरा गेहूं एफसीआई परिसर में बने क्रय केन्द्र पर बेचे थे, जिसका भुगतान क्रमश: 50115 और 52685 रुपये बना था, जिसकी पावती भी उन्हें दी गई थी। ठेकेदार विकास अग्रवाल और उनके सहयोगी अमित कुमार ने क्रय केन्द्र प्रभारी एमए खान से मिलकर उनको 8700 रुपये की कटौती कर कई दिन बाद भुगतान किया है।
शिकायत पर श्री त्रिपाठी ने जांच की और पाया कि इतवारी लाल की किसान बही में हेरफेर किया गया, जिसकी पुष्टि क्रय केन्द्र प्रभारी एमए खान के बयानों से होती है। जांच पर शिकायत सही निकली, जिसकी सूचना डीएम रितु माहेश्वरी को दी गयी। डीएम के आदेश पर देररात रोजा थाने में विकास अग्रवाल और अमित कुमार के विरुद्घ विभिन्न धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया है। अभी तक इसमें किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।