आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने पर कर डाली वारदात
- एसपी ने किया मौका मुआयना
- प्रेमी-प्रेमिका लाए गए कोतवाली
- महिला के देवर ने लिखाई रिपोर्ट
अमर उजाला नेटवर्क
जलालाबाद। विवाहिता के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने पर बौखलाए प्रेमी ने उसकेपति, ससुर तथा एक अन्य ग्रामीण को गोली मार दी। गोली से घायल ग्रामीणों को परिजन बरेली ले गए। पुलिस, प्रेमी को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। प्रेमिका को भी कोतवाली लाकर पूछताछ की गई। महिला के देवर और एक अन्य ग्रामीण की ओर से घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
घटना गांव बरुआरी की है। यहां के हंसराज ने थाने में रिपोर्ट लिखाई है कि उसका भाई लेखराज और पिता दलगंजन पांच-छह साल से अलग-अलग मकान में रह रहे हैं। शनिवार रात यह सभी लोग घर के बाहर सो रहे थे। लेखराज की पत्नी ने थाना मिर्जापुर के गांव पिंडरा निवासी अपने प्रेमी हरिपाल को घर के अंदर कमरे में छुपाया था। हरिपाल के साथ इसी गांव का उसका साथी अशोक भी मौजूद था। रात में करीब डेढ़ बजे लेखराज की पत्नी बाहर बिस्तर से उठकर प्रेमी हरिपाल से मिलने घर के भीतर चली गई। इसी बीच लेखराज की नींद खुली तो पत्नी को वहां न पाकर वह भीतर की तरफ गया। वहां पत्नी और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में देख वह दरवाजा बंद करने लगा तो हरिपाल ने तमंचे से गोली चला दी, जो लेखराज के सीने में लगी। गोली की आवाज सुनकर उसका पिता दलगंजन वहां आया, तभी आरोपी ने दूसरा फायर झाेंक दिया, जो दलगंजन के पेट में लगा।
इस बीच गांव के तमाम लोग इकट्ठा हो गए। अपने को घिरता देख हरिपाल ने तीसरा फायर किया, जो गांव निवासी धीरज को लगा। भागने के प्रयास में दोनों आरोपियों ने गांव के गजराज और विंद्रेश को बुरी तरह काट लिया। ग्रामीणों ने हरिपाल को दबोच लिया, जबकि उसका साथी अशोक भाग निकला। ग्रामीणों ने हरिपाल की खूब धुनाई की। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लिया।
गोली लगने से घायल हुए पिता-पुत्र समेत तीनों लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से परिजन उन्हें बरेली ले गए। पुलिस ने हरिपाल को गिरफ्तार कर लिया है। लेखराज की पत्नी को हिरासत में लेकर उससे भी पूछताछ की जा रही है। इस मामले में लेखराज के भाई हंसराज के साथ ही घायल धीरज के भाई विंद्रेश की ओर से धारा 307/504 आईपीसी के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा भी बरामद कर लिया है। रविवार सुबह एसपी डॉ. एके राघव ने गांव पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा दूसरे आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।