सरकार से की कार्यवाही की मांग
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। विधायक नीरज मौर्य ने अवैध खनन सहित जनहित से जुड़े कई कई मुद्दों को विधानसभा में उठाया है। उन्होंने कहा कि जिले में बालू निकालने के लिए किसी को भी पट्टा नहीं दिया गया है, लेकिन अवैध रूप से बालू का खनन हो रहा है। इससे सरकार को करोड़ों रुपये रोज राजस्व की हानि हो रही है। इसके विपरीत यदि कोई व्यक्ति अपने निजी ग्रह निर्माण आदि कार्यों के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली से बालू निकाल लेता है तो उसे तत्काल पकड़ कर बंद कर दिया जाता है। उन्होेंने कहा कि गर्रा नदी में खुलेआम बगैर ठेका या पट्टे के अवैध खनन का कार्य किया जा रहा है, लेकिन प्रशासन मौन बना है। उन्होंने मांग की अवैध खनन में लिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए साथ ही गरीबों को बालू की उपलब्धता के लिए कोई कानून बनाया जाना चाहिए ताकि उनकी छोटी-छोटी जरूरतें पूरी हो सकें।
उन्होंने जलालाबाद क्षेत्र में हैंडपंप की कमी के चलते लोगों को पीने के पानी की किल्लत का मामला उठाया। कहा: भीषण गर्मी के मौसम में हैंडपंपों की कमी के चलते लोग पीने के पानी को तरस गए है और क्षेत्र में पेयजल का संकट बना हुआ है। उन्होंने कहा कि गर्मी सीजन को तीन माह बीत गए हैं, लेकिन इस दौरान एक भी नया हैंडपंप नहीं लगा है। पेयजल की समस्या को देखते हुए क्षेत्र में हैंडपंप लगाने की मांग की है।