तिलहर के गोपीनाथ हुए ठगी के शिकार
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। तिलहर के मोहल्ला मौजमपुर निवासी बर्तन व्यवसायी गोपीनाथ रविवार को दुपहर नगर के व्यस्ततम इलाके में ठगी का शिकार हो गए। ठगी का शिकार हुए व्यवसायी की ओर से तहरीर थाना सदर बाजार में दे दी गई है।
गोपीनाथ ने बताया कि वह नगर के कटिया टोला निवासी अपने दामाद राजीव भारती के यहां आए हुए थे। यहां से वह पत्नी कमलेश और 10 वर्षीय नाती के साथ वापस घर जाने को दोपहर में निकले। खिरनीबाग चौराहा पहुंचकर वह बस की प्रतीक्षा करने लगे। इतने में एक युवक उनके पास आकर खड़ा हो गया और दूसरा युवक आकर बोला कि कहां जाएंगे। बताने पर उसने स्वयं को सरकारी गाड़ी का ड्राइवर बताते हुए गाड़ी में चलने को कहा।
उससे बातचीत करते हुए अनजान युवक और वह कालीबाड़ी मंदिर तक टहल गए। वहां जाकर युवक ने पीले रंग के दो लिफाफे निकाले और एक लिफाफा अपने साथ के युवक को तथा दूसरा उसे दिया और कहा कि अपने रुपये तथा अंगूठी लिफाफे में रख लो। गोपीनाथ ने बताया कि उसके पास करीब आठ हजार रुपये थे, जो उसने सोने की अंगूठी के साथ पीले लिफाफे में रख लिए। युवक ने लिफाफा लेकर फिर उसे वापस कर दिया और बोला कि तुम्हीं रख लो मैं गाड़ी लेकर आता हूं।
इतने में वे टहलते हुए फिर चौराहे पर पहुंच गए। काफी देर इंतजार करने के बाद भी वह युवक नहीं लौटा तो उन्हें शक हुआ और लिफाफा खोलकर देखा तो उसमें रुपयों की जगह कागज भरे थे। इसी बीच दूसरा युवक भी कहीं खिसक लिया। अनुमान लगाया जा रहा है कि दूसरा युवक उसी का साथी था। पुलिस ने मामले की तहरीर रख ली है, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की।