शाहजहांपुर। थाना सदर बाजार अंतर्गत मोहल्ला कटियाटोला में कंफेक्शनरी की दुकान से चोर टॉफी-बिस्कुट चुराकर चंपत हो गए। घटना शनिवार-रविवार रात की है।
दुकान स्वामी अशोक कुमार मनचंदा ने बताया कि वह शनिवार की रात रोज की तरह रोटी गोदाम स्कूल के समीप स्थित अपनी दुकान बंद करके घर चले आए। सुबह जब काम करने वाला लड़का सचिन दुकान खोलने पहुंचा तो उसे दुकान के ताले टूटे मिले। उसने फोन से सूचना दी, वह दुकान पर पहुंचा तो सामान भी इधर-उधर फैला पड़ा था। बताया: चोर करीब 12-13 हजार की टॉफियां और बिस्कुट चुरा ले गए। चोरी की सूचना थाना सदर बाजार में दे दी गई है।
शाहजहांपुर। थाना सदर बाजार अंतर्गत मोहल्ला कटियाटोला में कंफेक्शनरी की दुकान से चोर टॉफी-बिस्कुट चुराकर चंपत हो गए। घटना शनिवार-रविवार रात की है।
दुकान स्वामी अशोक कुमार मनचंदा ने बताया कि वह शनिवार की रात रोज की तरह रोटी गोदाम स्कूल के समीप स्थित अपनी दुकान बंद करके घर चले आए। सुबह जब काम करने वाला लड़का सचिन दुकान खोलने पहुंचा तो उसे दुकान के ताले टूटे मिले। उसने फोन से सूचना दी, वह दुकान पर पहुंचा तो सामान भी इधर-उधर फैला पड़ा था। बताया: चोर करीब 12-13 हजार की टॉफियां और बिस्कुट चुरा ले गए। चोरी की सूचना थाना सदर बाजार में दे दी गई है।