मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सांसद को सौंपा
- भाजपा की सरकार में दूसरे जनपद में हुए थे शामिल
- राजस्व मामलों की सुनवाई कोे जाते हैं पूरनपुर, पीलीभीत
अमर उजाला नेटवर्क
पुवायां। शाहजहांपुर से अलग कर पीलीभीत में शामिल किए गांवों की वापसी को लेकर बार संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सांसद को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।
गौरतलब है कि भाजपा सरकार के समय शाहजहांपुर के 94 गांव पीलीभीत जनपद में शामिल कर दिए गए थे। उक्त गांव के लोग अपने तमाम कार्यों के लिए पुवायां और शाहजहांपुर आते हैं, लेकिन राजस्व सहित अन्य मुकदमों आदि के लिए उन्हें पीलीभीत और पूरनपुर जाना पड़ता है। खास बात यह है कि उक्त गांवों से तहसील और जिला मुख्यालय तक जाने के लिए आवागमन के उचित साधन नहीं है। इससे परेशान लोगों ने गांवों को वापस कराए जाने की मांग की थी।
बार एसोसिएशन गांवों के पीलीभीत में शामिल होने के समय से ही गांवों की वापसी को लेकर संघर्षरत है। तमाम बार ज्ञापन आदि देने के बाद भी कार्रवाई जस की तस है। सांसद मिथलेश कुमार ने विधानसभा चुनाव के समय पुवायां से सपा प्रत्याशी अपनी पत्नी शकुंतला देवी के लिए वोट मांगते समय सरकार बनने पर गांवों को वापस कराए जाने का वायदा किया था। आज बार एसोसिएशन के सभागार में वकीलों ने सांसद को वायदे की याद दिलाते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर गांवों की वापसी कराने की मांग की। सांसद ने कहा कि वह गांवों की वापसी कराने के लिए कृत संकल्प हैं। इसके लिए जो भी जरूरी प्रयास होंगे किए जाएंगे। इस दौरान अरुण सक्सेना, वीरेंद्र यादव, रामनरायन सक्सेना, ओपी गुप्ता, सुधीर त्रिवेदी, नीरज सिंह, संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।