एसपीएल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू
- यूपीसीए के डायरेक्टर प्रेमधर पाठक ने किया उद्घाटन
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। परमवीर चक्र नायक जदुनाथ सिंह स्टेडियम में शाहजहांपुर प्रीमियर लीग (एसपीएल) टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर प्रेमधर पाठक ने फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
उद्घाटन मुकाबला कटरा डेयर डेविल्स और जेएन टाइगर्स के मध्य हुआ। टॉस जीतकर कटरा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए, जिसमें अमित और लक्की ने 30-30 रनों का योगदान दिया। टाइगर क्लब की ओर से मोहित और राजा ने 2-2 विकेट लिए। जीत के लिए मिले 133 रनों का पीछा करने उतरी जेएन कटरा की पूरी टीम 109 रनों पर ही ढेर हो गई। धर्मेंद्र ने सर्वाधिक 26 और फरीद ने 17 रनों का योगदान दिया। इस तरह कटरा ने यह मुकाबला 23 रनों से जीत लिया। विजेता टीम की ओर से वसीम ने तीन तथा अमित और शिव कुमार ने 2-2 विकेट लिए। अमित चौधरी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के अंपायर इरफान और शिवली रहे। स्कोरर का दायित्व छापू ने निभाया। उद्घाटन समारोह में बच्चों ने नृत्य भी किया। वरिष्ठ खिलाड़ी मसूद कमाल के संचालन में हुए आयोजन में टूर्नामेंट के संयोजक केडी सिंह, आनंद पाठक, वीएस त्रिवेदी, मनोज यादव, अतुल सक्सेना, नीशू समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।