फरीदपुर के अस्पताल में चल रहा है इलाज
- दिल्ली से आ रहे थे, परिजन रवाना
- आगरा से घर लौट रहा था रमाकांत
अमर उजाला नेटवर्क
ईंटारोरा-सिंधौली। दिल्ली से आ रहे पिता-पुत्र को फरीदपुर में जहरखुरानी गिरोह ने शिकार बनाकर नगदी सहित अन्य सामान लूट लिया। सूचना पाकर परिजन फरीदपुर के लिए रवाना हो गए हैं। इसके अलावा आगरा से घर लौट रहा छात्र भी जहरखुरानी का शिकार बन गया।
गांव मियांपुर अख्तयारपुर का अजय शंकर अपने पुत्र दीपू के साथ काम करने के लिए दिल्ली गया था। एक मई को वह लोग दिल्ली से बस पर सवार होकर घर के लिए रवाना हुए। फरीदपुर में परिचालक ने उन्हें बेहोश देखकर पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिस पर दोनाें को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दीपू के पास मिली डायरी से सिंधौली थाने का नंबर लिखा देख पुलिस ने सिंधौली थाने को मामले की जानकारी दी। बिलंदपुर चौकी की पुलिस ने उनके घर जाकर मामले की जानकारी दी, तो परिजन फरीदपुर के लिए रवाना हो गए।
खुटार। गांव नरौठा हंसराम निवासी गोपीनाथ वर्मा का पुत्र रमाकांत आगरा विश्व विद्यालय में एमसीए कर रहा है। गुजरी 28 मई को वह रोडवेज की बस से घर आ रहा था। इस दौरान गिरोह के बदमाशों ने फर्रुखाबाद से थोड़ा पहले उससे दोस्ती गांठ ली और रास्ते में कोल्ड ड्रिंक पिला दिया। थोड़ी देर बाद ही रमाकांत पर बेहोशी छाने लगी। इस बीच गिरोह के बदमाश उसकी सोने की चेन, मोबाइल, 15 सौ रुपये और कागज निकाल लिए। बस फर्रुखाबाद पहुंची तो आसपास बैठी सवारियों ने उसे बेहोश देख बस के चालक और परिचालक को जानकारी दी। परिचालक ने उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती करा दिया और पुलिस को सूचना देकर चला गया। इलाज के बाद थोड़ा होश आने पर उसने नाम और पता बताया तो डॉक्टरों ने फोन कर परिजनों को मामले की जानकारी दी। सूचना पाकर परिजन अस्पताल पहुंचे और उसे घर लिवा लाए। छात्र की हालत अभी तक ठीक नहीं है।