कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विद्युत सब स्टेशन पर हंगामा
तहसीलदार को दिया ज्ञापन
अमर उजाला नेटवर्क
जलालाबाद। बिजली की अंधाधुंध कटौती से उबले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली उपकेंद्र पर हंगामा किया। तहसीलदार को ज्ञापन देकर बिजली आपूर्ति में सुधार की मांग की।
शेड्यूल के मुताबिक, यहां सुबह आठ से शाम चार बजे तक बिजली दी जा रही है। सप्लाई के उक्त कुल आठ घंटों में से बिजली विभाग चार घंटे रुरल एरिया तथा चार घंटे नगर क्षेत्र को सप्लाई दे रहा है। उसमें भी फाल्ट के चलते कटौती और बढ़ जाती है।
इस भीषण गर्मी में मात्र दो-तीन घंटे बिजली मिलने से उबले कांग्रेस कार्यकर्ता सुनील भारद्वाज के नेतृत्व में दुपहर में सबस्टेशन पहुंचे और पूरी सप्लाई देने की मांग की, परंतु विभागीय कर्मचारी तैयार नहीं हुए। इसको लेकर दोनों पक्षों में गरमागरम बहस हुई। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने दफ्तर में हंगामा काटने के साथ ही विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
उधर, विभागीय कर्मचारियों का कहना था कि सभी फीडरों पर बिजली सप्लाई दिए जाने पर कुल लोड 535 एम्पियर हो जाता है जबकि उपकेंद्र 262 एम्पियर का लोड ही उठा पाने में सक्षम है। ऐसे में वह कुल सप्लाई की आधी रूरल एरिया तथा आधी नगर क्षेत्र को दे रहे हैं। हंगामा काटने के बाद आंदोलनकारियों ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर बिजली कटौती में कमी की मांग की। इस दौरान अजय भान सिंह, राजीव कुमार, वारिस अली, जावेद खां, विकास, सौरभ, अब्दुल आदि मौजूद रहे।