मतदाता सूची में गड़बड़ी की आशंका
-नगर पंचायत में 11 वार्डों की कुल जनंसख्या 11375
अमर उजाला नेटवर्क
रोजा। नगर पंचायत की कुल आबादी के बराबर मतदाताओं की संख्या है, जो मतदाता सूची में व्यापक गड़बड़ी की ओर इशारा कर रही है। इस मतदाता सूची पर स्थानीय नेताओं ने आपत्ति भी की है, लेकिन उनका निस्तारण नहीं हो सका है।
बता दें कि निर्वाचन आयोग के स्थानीय निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी करने के बाद क्षेत्र में राजनीति का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है और यहां का चेयरमैन बनने के लिये कई राजनैतिक दल सक्रिय हो गये हैं और मतदाता सूची का आंकलन कर अपने-अपने मतदाताओं को रिझाने का काम शुरू कर दिया है, लेकिन यहां की मतदाता सूची देखकर उनके होश फाख्ता हो गए हैं, क्याेंकि मतदाता सूची में दर्ज वोटरों की संख्या नगर पंचायत की कुल आबादी के बराबर हो रही है। ऐसे में मतदाता सूची में फर्जी मतदाताओं के मत चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं।
नगर पंचायत में कुल 11 वार्ड हैं, जिसकी जनंसख्या 11375 है। नगर पंचायत की मतदाता सूची जारी की गई, उसमें कुल मतदाता संख्या 10661 है। यानी रोजा में 18 साल से कम उम्र के बच्चों की संख्या 714 होगी, जो किसी हालत में नहीं हो सकती। आंकड़ों के अनुसार नगर पंचायत क्षेत्र में हाईस्कूल तक पढ़ने वाले बच्चों की संख्या, जिन्हें सरकार द्वारा वजीफा दिया जा रहा है, करीब 4000 के आसपास है, जो 18 साल से कम उम्र के हैं। ऐसे में या तो मतदाता सूची में फर्जीबाड़ा है या फिर जनगणना को गलत ढंग से प्रदर्शित किया गया हैै।
‘नगर पंचायत की मतदाता सूची पर कुछ आपत्तियां मिली हैं, जिनके निस्तारण के लिये 30 मई की तिथि तय की गई थी, लेकिन 25 मई को राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। इस संबंध में जिला निर्वाचन कार्यालय को अवगत करा दिया गया है, जो भी निर्णय हो उसके लिये जिला निर्वाचन अधिकारी ही सक्षम हैं।’
- ओपी गुप्ता, अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत रोजा