क्षेत्र के 80 लोग गिरोह का शिकार
- गिरोह पहले भी कर चुका है ठगी
- एसपी के आदेश पर शुरू हुई जांच
अमर उजाला नेटवर्क
ईंटारोरा-सिंधौली। इंदिरा और महामाया आवास दिलाने के नाम पर तमाम लोगों से लगभग ढाई लाख रुपये की ठगी कर ली गई है। एसपी के आदेश पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी फरार बताए जाते हैं।
कटरा थाना क्षेत्र के गांव फीलनगर रामापुर निवासी मलिखान ने एसपी को पत्र देकर बताया था कि सिंधौली के लगभग आठ लोग उसे मिले और सरकारी आवास दिलाने की बात कहते हुए आवेदन भरने को कहा। उक्त ने प्रति आवास तीन हजार रुपये का खर्च बताया। उसके सहित गांव के लगभग 80 लोगों ने उक्त को रुपये देकर फार्म भर दिए।
काफी दिन तक आवास नहीं मिलने पर उक्त से संपर्क किया तो उन्होंने अपने एक ठग साथी को डीपीआरओ बताते हुए फोन पर बात कराई। उन लोगों को जल्द ही आवास दिलाने का आश्वासन दिया गया, लेकिन उसको उक्त पर संदेह हो गया। जानकारी करने पर पता चला कि उक्त गिरोह के लोग तमाम जगहों पर ठगी कर चुके हैं।
एसपी के आदेश पर बिलंदापुर पुलिस चौकी मामले की जांच के लिए गांव मनुआवारी पहुंची तो गिरोह के लोग मौके से खिसक लिए। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।