एसबीआई लगाएगी पुलिस लाइंस में एटीएम
- रोडवेज के यात्रियों को भी पहुंचेगा फायदा
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। पुलिस कर्मियों को भुगतान के लिए अब बैंकों में लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। कारण, अब यहां भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम लगने जा रहा है, इसके लिए प्रतिसार निरीक्षक सुशील कुमार ने बैंक प्रबंधन से संपर्क किया है।
आरआई का कहना है कि ज्यादातर पुलिस कर्मियों के खाते भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में हैं। जिन्हें लेनदेन के सिलसिले में बैंकों में लाइन में लगना पड़ता है। इस दिक्कत को देखते हुए पुलिस लाइंस में एटीएम लगवाने की कवायद शुरू कर दी गई है। पुलिस लाइंस के पास एटीएम लगने से रोडवेज पर आने-जाने वालों को भी काफी सहूलियत मिलेगी। कारण, लाइंस के पास ही रोडवेज है और यहां किसी भी बैंक का एटीएम नहीं है। इसलिए यहां एटीएम लग जाने से रोडवेज पर आने जाने वालों को काफी सुविधा का लाभ मिलेगा।