डीएम ने गेहूं खरीद का कई केंद्रों पर किया निरीक्षण
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। डीएम ने गेहूं की सरकारी खरीद पर पैनी नजर रखने के उद्देश्य से मंगलवार को भावलखेड़ा, सिंधौली, बंडा, पुवायां और खुटार ब्लाक के कई केंद्रों पर छापे मारे। इस दौरान गड़बड़ियां प्रमाणित होने पर एक केंद्र के आंकिक सह लिपिक समेत दो अन्य केंद्र प्रभारी निलंबित कर दिए।
देर शाम सहायक सूचना निदेशक डॉ. विश्वनाथ त्रिपाठी ने बताया: नियामतपुर में निरीक्षण के दौरान यूपीएसएस का क्रय केंद्र बंद पाया गया। एक सप्ताह से केंद्र बंद होने की पुष्टि होने पर डीएम रितु माहेश्वरी ने वहां का प्रभार संभाले लिपिक योगेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया। इसी क्रय एजेंसी का मुड़िया कुर्मियात स्थित केंद्र अनंतापुर स्थानान्तरित किए जाने की जानकारी मिलने पर केंद्र प्रभारी ओमप्रकाश और पुवायां मंडी समिति स्थित केंद्र पर वारदाना होने के बावजूद खरीद नहीं होने पर केंद्र प्रभारी राहुल मिश्रा को निलंबित कर दिया गया। डीएम के कैंप कार्यालय के अनुसार इन तीनों प्रकरणों की जांच पुवायां केएसडीएम ओपी तिवारी को सौंपी गई है।