आरक्षण बचाओ समिति कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी
- बात न सुनने पर कार्यकर्ता सांसद के घर पर देंगे धरना
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के कार्यकर्ता मंगलवार को सांसद मिथिलेश कुमार के खिलाफ उस वक्त भड़क उठे जब उन्हें पता चला कि वे मिलने का समय देने के बावजूद लोकसभा अध्यक्ष के नाम ज्ञापन लिए बगैर लखनऊ प्रस्थान कर गए। समिति के कार्यकर्ताओं ने पीडब्लूडी गेस्ट हाउस कैंपस में सांसद के विरुद्घ देर तक नारेबाजी करके प्रदर्शन किया।
हुआ यह आरक्षण बहाली की मांग को लेकर संघर्षरत समिति के शिष्टमंडल ने पिछले दिनों सांसद से भेंट का समय मांगा था। समिति के महामंत्री राम सिंह के अनुसार इसके लिए श्री कुमार ने 27 मई की तिथि तय की, लेकिन बाद में व्यस्तता का हवाला देकर यह तिथि टाल दी और आज पूर्वान्ह 11 बजे लोनिवि अतिथि गृह में भेंट करने का समय दिया। इस पर समिति के कार्यकर्ताओं ने लोकसभा स्पीकर के नाम ज्ञापन तैयार किया और आज नियत तिथि पर उनसे मिलने गेस्ट हाउस पहुंचे।
वहां कार्यकर्ताओं को बताया गया कि सांसद लखनऊ जा चुके हैं। समिति के पदाधिकारियों को सूचित किए बगैर सांसद का प्रस्थान कर जाना कार्यकर्ताओं को नागवार लगा और इसी बात से नाराज होकर उन्होंने श्री कुमार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष आरएन वर्मा ने कहा कि आरक्षण बहाली को संसद में संविधान संशोधन विधेयक पारित होने तक चैन की सांस नहीं लेंगे।
संयोजक विश्राम सिंह ने कहा कि यदि सांसद ने बात सुनने को जल्द समय नहीं दिया तो उनके घर पर धरना शुरू कर दिया जाएगा। प्रदर्शन में चंद्रकांत भारती, सुशील कुमार, विजय पाल, जगदीश प्रसाद, अजय कुमार वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, प्रभु दयाल, सीपी सिंह, मंगरे लाल, छत्रपाल, कमलेश कुमार, सियाराम दिनकर, प्रमोद गौरव, संतोष आदि शामिल रहे।