शाहजहांपुर। निर्माणाधीन दीवार ढह गई। मलबे में दबकर मजदूर की मौत हो गई।
रोजा क्षेत्र के गांव बरगदपुर निवासी राजू (30) पुत्र राम चरन मजदूरी करता था। सोमवार को वह गांव में ही चल रहे एक व्यक्ति के मकान के निर्माण कार्य के लिए मजदूरी करने गया था। शाम के समय निर्माणाधीन दीवार ढह गई और युवक मलबे में दब गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।