क्षेत्र पंचायत की बैठक
- बैठक का बहिष्कार कर प्रमुख के खिलाफ किया अविश्वास प्रस्ताव पास
अमर उजाला नेटवर्क
निगोही। सफाई कर्मियों के सफाई न किये जाने, बिजली अव्यवस्था, हैंडपंप खराब होने, आंगनबाड़ियों की ओर से पोषाहार न बांटे जाने आदि समस्याओं को लेकर क्षेत्र पंचायत की बैठक में खूब हंगामा हुआ।
इस बीच ब्लाक प्रमुख सरोज कुमारी ने जब बीडीसी सदस्य अनीता देवी को अपनी बात रखने की अनुमति नहीं दी, तो बीडीसी सदस्य और प्रधानों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। बाद में ब्लाक मुख्यालय गेट पर ब्लाक प्रमुख के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव पास किये जाने के साथ ही प्रदर्शन भी किया।
ब्लाक के डबाकरा भवन में हुई बैठक में बीडीओ सुधा आर्य अपनी बात समाप्त करतीं इससे पूर्व बीडीसी सदस्य अनीता देवी ने प्रश्न किया, कब कहां कितने निर्माण कार्य हुए और इन निर्माण कार्यों का किस-किस मीटिंग में प्रस्ताव हुए, उन्हें सूची उपलब्ध करायी जाये। अनीता के स्वर में स्वर मिलाकर तमाम प्रधानों ने भी सूची उपलब्ध कराये जाने की मांग रखी। बीडीओ द्वारा हामी भरे जाने पर सभी लोग शांत हुये।
इस बीच बीडीसी सदस्य अनीता देवी अपनी कुर्सी से उठकर पटल के सामने खड़े होकर ब्लाक प्रमुख सरोज कुमारी से गर्म मूड में बीते वर्ष के निर्माण कार्यों की सूची मांगने लगी। ब्लाक प्रमुख कुछ कहतीं कि इससे पहले विधायक रोशनलाल वर्मा ने कहा कि इसका उत्तर बीडीओ देंगी। पुन: कुछ कहने की अनुमति अनीता देवी ने ब्लाक प्रमुख से मांगी। इस पर विधायक ने कहा कि एजेंडे से हटकर अपनी बात डीएम के समक्ष रखें। इस पर अनीता देवी और रोशनलाल वर्मा के बीच खुलकर नोंक -झोंक हुई। उसके बाद ही प्रधान और बीडीसी सदस्य बैठक का बहिष्कार कर गए।
बाद में लगभग 45 बीडीसी सदस्यों ने सामूहिक हस्ताक्षर कर ब्लाक प्रमुख सरोजकुमारी के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित किये जाने के लिये बीडीओ सुधा आर्या को शिकायती पत्र दिया और यह कहकर चले गये कि डीएम से मिलेंगे।