रोडवेज और मंडी समिति में सांसद ने जाना लोगों का दुख दर्द
- शीघ्र ही भरपूर बिजली का दिया आश्वासन
सिटी रिपोर्टर
तिलहर। संासद मिथलेश कुमार ने आज अचानक यहां के उपेक्षित पड़े रोडवेज परिसर पर जाकर यात्रियों के दुखदर्द और परेशानियों का जायजा लिया और रोडवेज स्टेशन के शीघ्र निर्माण के लिए एमडी से बात करके आम जनता की कठिनाइयों के निवारण का आश्वासन दिया।
विद्युत आपूर्ति में भेदभाव तथा गड़बड़ी की शिकायत करने पर उन्होंने बताया कि उनकी 23मई को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से इस संबंध में बात हो चुकी है। उन्होने पूरे जनपद को निर्बाध रुप से भरपूर बिजली देने के अपने सचिव आलोक रंजन को निर्देश दिये हैं।
मंडी समिति में चल रहे गेेहूं क्रय केंद्रों पर किसानाें की खरीद न होने पर वह मंडी समिति जा धमके और एसएफसी स्टेट एग्रो के इंचार्ज महेश श्रीवास्तव द्वारा गुरुदयाल सिंह का तीन सौ क्विंटल गेहूं 15 दिनों से न तुलने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। मंडी में चल रहे सभी केंद्रों का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने कहा कि किसानों की अनदेखी करने पर सेंटर इंचार्जों को बख्शा नहीं जायेगा। एफसीआई द्वारा गेंहू का उतार न करके राज्य सरकार को बदनाम किया जा रहा है। गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों को तख्त, पेय जल, रोशनी आदि सुविधाएं न देने पर कर्मचारियों को जमकर हड़काया औैर कहा कि अगर किसानों को परेशानी हुई तो दोषियों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जायेगा।
इससे पूर्व सांसद ने सपा नेता साबरी कदीर मंसूरी के आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं तथा जनता से भेंट कर जनसमस्यायें सुनीं। इस दौरान उनके साथ साबरी कदीर मंसूरी, नगराध्यक्ष साहू ओमप्रकाश आर्य, महासचिव शब्बीर अंसारी, रहमत उल्ला, महबूब शाह, फारुक अंसारी, साबिर मौजूद रहे।