{"_id":"1-42462","slug":"Shahjahanpur-42462-123","type":"story","status":"publish","title_hn":"सिसनई में 11 छप्परदार घर जले, महिला झुलसी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सिसनई में 11 छप्परदार घर जले, महिला झुलसी
Shahjahanpur
Updated Sat, 26 May 2012 12:00 PM IST
दो पशुओं की जलकर मौत
- तीन घंटे की मशक्कत के बाद दमकल पा सकी आग पर काबू
अमर उजाला नेटवर्क
सेहरामऊ दक्षिणी। गांव सिसनई में दुपहर के वक्त अचानक लगी आग में 11 छप्परदार घर राख हो गए। एक महिला झुलस गई और दो पशुओं की जलकर मौत हो गई। आग से घरों में रखा कपड़ा, अनाज, बिस्तर तथा अन्य सामान के साथ ही नगदी भी जल गई।
बताया जाता है कि दुपहर समय तेज हवा के चलते किसी प्रकार एक घर में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते बड़कई, छुटकई, सुनील, मानसिंह, रामबख्श, कल्लू, रामशंकर, लाल बहादुर, हराद्वारी, भाईलाल और लेखराज के घरों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड भी वहां पहुंची। ग्रामीणों और दमकल के प्रयासों से लगभग तीन घंटे में जैसे-तैसे आग पर काबू पाया जा सका। जलते हुए लेखराज के घर में उसकी पत्नी गंगा देवी ने बाहर निकलने का बहुत प्रयास किया, लेकिन जब तक वह घर से बाहर निकल पाती, तब तक वह बुरी तरह झुलस चुकी थी। भाई लाल और हरद्वारी के घरों में बंधे एक-एक पशु की भी जलकर मौत हो गई।
दो पशुओं की जलकर मौत
- तीन घंटे की मशक्कत के बाद दमकल पा सकी आग पर काबू
अमर उजाला नेटवर्क
सेहरामऊ दक्षिणी। गांव सिसनई में दुपहर के वक्त अचानक लगी आग में 11 छप्परदार घर राख हो गए। एक महिला झुलस गई और दो पशुओं की जलकर मौत हो गई। आग से घरों में रखा कपड़ा, अनाज, बिस्तर तथा अन्य सामान के साथ ही नगदी भी जल गई।
बताया जाता है कि दुपहर समय तेज हवा के चलते किसी प्रकार एक घर में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते बड़कई, छुटकई, सुनील, मानसिंह, रामबख्श, कल्लू, रामशंकर, लाल बहादुर, हराद्वारी, भाईलाल और लेखराज के घरों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड भी वहां पहुंची। ग्रामीणों और दमकल के प्रयासों से लगभग तीन घंटे में जैसे-तैसे आग पर काबू पाया जा सका। जलते हुए लेखराज के घर में उसकी पत्नी गंगा देवी ने बाहर निकलने का बहुत प्रयास किया, लेकिन जब तक वह घर से बाहर निकल पाती, तब तक वह बुरी तरह झुलस चुकी थी। भाई लाल और हरद्वारी के घरों में बंधे एक-एक पशु की भी जलकर मौत हो गई।