भारी पुलिस फोर्स पहुंचा मौके पर
- पुलिस ने आधा दर्जन लोग हिरासत में लिए, दलाल भागे
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। पुवायां क्षेत्र के एक व्यक्ति का एआरटीओ दफ्तर से अपहरण हो गया है। ऐसी सूचना आने पर सदर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। भारी पुलिस फोर्स एआरटीओ दफ्तर पहुंचा और मामले की तहकीकात की तो पाया गया कि जिस व्यक्ति के अपहरण की बात कही जा रही है, उसने चोरी की बोलेरो गाड़ी खरीदी है। इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है।
सदर पुलिस को सूचना मिली कि पुवायां के रहने वाले अशोक कुमार पांडेय का स्थानीय एआरटीओ दफ्तर से हरदोई के कुछ लोग दिनदहाड़े अपहरण कर ले गए हैं। इस खबर से पूरा पुलिस महकमा हिल गया। एसएसआई अवशेष नाथ सिंह और उस्मानबाग चौकी इंचार्ज नरेंद्र सिंह यादव भारी पुलिस फोर्स के साथ एआरटीओ दफ्तर पहुंच गए। भारी संख्या में पुलिस फोर्स देख दफ्तर प्रांगण में जमे दलालों में हड़कंप मच गया। वे पुलिस कार्रवाई के भय से इधर-उधर भाग कर दुबकने लगे। बाद में मालूम हुआ कि पुलिस किसी अपहरण के सिलसिले में जांच पड़ताल को आई है।
सदर इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि अशोक कुमार का अपहरण नहीं हुआ है। अशोक ने हरदोई के रहने वाले छुट्टन से बोलेरो गाड़ी खरीदी है, जो चोरी की गाड़ी है। जिसकी एनओसी निकलवाने के सिलसिले में दोनों में विवाद हो गया था। छुट्टन को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जबकि अशोक कुमार गाड़ी कहां से आई थी, इसका पता लगाने के लिए छुट्टन के ही कुछ साथियों के साथ गए हैं।