दूसरे पक्ष का युवक गंभीर हालत में बरेली रेफर
- प्रधान सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट, गांव में पीएसी तैनात
अमर उजाला नेटवर्क
मकसूदापुर (बंडा)। मजदूरी करने के विवाद में दो पक्षों में लठैती और फायरिंग होने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक पक्ष के लोगों ने विरोधी पक्ष के युवक को बंधक बनाकर पीटकर मरणासन्न कर दिया। उसे गंभीर हालत में बरेली रेफर किया गया है। गांव में तनाव को देखते हुए पीएसी तैनात कर दी गई है। मृतक के भाई ने प्रधान सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गांव भांवी निवासी जितेंद्र सिंह गन्ना गुड़ाई करने के लिए लेबर तय करने गया था। इसी बीच उसका गांव के रिंकू से कुछ विवाद हो गया। सूचना पाकर जितेंद्र के पांच भाई भी मौके पर जा पहुंचे। इसी बीच गांव का ही अवधेश भी मौके पर आ पहुंचा। अवधेश और जितेंद्र के बीच विवाद के बीच हुई फायरिंग में एक गोली जितेंद्र को जा लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसकी मौत के बाद भाईयों ने अवधेश को घेर कर पीटना शुरू कर दिया और गंभीर घायल करने के बाद घसीटते हुए घर में ले जाकर बंधक बना लिया।
इसी बीच सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और काफी तलाश करने के बाद अवधेश को मुक्त कराकर सरकारी अस्पताल भेजा। हालत नाजुक होने पर उसे शाहजहांपुर और वहां से बरेली रेफर कर दिया गया। घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया। एसपी एके राघव के साथ ही सीओ विकास कुमार वैद्य ने गांव जाकर मौका मुआयना किया और तनाव को देखते हुए पीएसी तैनात कर दी। मृतक के भाई प्रमोद कुमार ने प्रधान वरूण सिंह, उनके पिता श्यामा सिंह, ब्रजेश सक्सेना और अवधेश के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।