केंद्र के खिलाफ सुरक्षा फोरम ने की नारेबाजी
- प्रदर्शन करके डीएम को सौंपा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। पेट्रोल की कीमतें बढ़ाए जाने पर शुक्रवार को व्यापारी सुरक्षा फोरम भड़क उठा। संगठन से जुड़े व्यापारियों ने जिलाध्यक्ष पंकज वर्मा सर्राफ केनेतृत्व में कलक्ट्रेट कैंपस स्थित विकास भवन केसामने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करके अपने गुस्से का इजहार किया। बाद में वहीं पर डीएम रितु माहेश्वरी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर पेट्रोल की बढ़ी कीमतें वापस लेने की मांग की।
इससे पहले प्रदर्शन में शामिल व्यापारियों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री सर्राफ ने कहा: केंद्र सरकार ने महंगाई को चरम पर पहुंचाकर आम जनता को भुखमरी के कगार पर खड़ा कर दिया है।
जिला महामंत्री अजय मोहन शुक्ला ने कहा: केंद्र सरकार ने पेट्रोल के दाम बढ़ाकर आग में घी डालने का काम किया है और कांग्रेस को इसका खामियाजा आने वाले लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा। बाद में विकास भवन का निरीक्षण करने आईं डीएम श्रीमती माहेश्वरी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। इसमें कहा गया है कि गत तीन साल में दस बार पेट्रोल के दाम बढ़ाए जा चुके हैं, लेकिन इस बार की रिकार्ड वृद्घि वापस नहीें ली गई तो लोगों का घरेलू बजट बिगड़ जाएगा।
प्रदर्शन में नगर अध्यक्ष जितेंद्र नाथ शुक्ला, राधेश्याम राठौर, विवेक गुप्ता, बालकृष्ण रस्तोगी, हरिश्चंद गुप्ता, विनीत सक्सेना आदि शामिल रहे।
...तो सौ रुपये लीटर हो जाएगा पेट्रोल!
पेट्रोल मूल्य वृद्घि केमुद्दे पर व्यापारी फोरम के सुर में सुर मिलाते हुए अखिल भारतीय उद्योग (अभाउ) व्यापार मंडल ने कहा कि अगर कांग्रेस दो साल तक केंद्र में और काबिज रही तो पेट्रोल के दाम सौ रुपये लीटर तक पहुंच जाएंगे।
अभाउ संगठन की शुक्रवार को हुई आपात बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष सतीश सर्राफ ने कहा कि अगर तीन दिन के अंदर केंद्र सरकार ने अपने फैसले पर पुनर्विचार करके पेट्रोल की बढ़ी कीमतें वापस नहीं लीं तो आंदोलन का बिगुल बजा दिया जाएगा। बैठक में सुशील चंद्र गुप्ता, संजीव कपूर, विकास गुप्ता, सोनू खान, ब्रजेश मिश्रा, श्याम बिहारी लाल वर्मा, राजा रस्तोगी, अनूप गुप्ता, श्याम किशोर गुप्ता आदि ने विचार रखे।
पेट्रोलियम मंत्री का बस
यूनियन ने फूंका पुतला
शाहजहांपुर। पेट्रोल मूल्य वृद्धि के विरोध में प्राइवेट बस यूनियन स्टाफ ने बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया और पेट्रोलियम मंत्री का पुतला फू्ंककर बढ़ी कीमतें वापस लेने की मांग की।
पिछले दो सालों में कई बार पेट्रोल कीमतों की बढ़ोत्तरी पर बस यूनियन वालों ने रोष जताया है। यूनियन अध्यक्ष महजूज अली खां ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार पेट्रोल मूल्य बढ़ाकर इसका बोझ जनता पर डाल रही है, जबकि जनता पहले से ही महंगाई की मार झेल रही है। प्रदर्शन में जुल्फिकार हसन खां, सुरेंद्र शर्मा, मेहताब अली खां, राम मूर्ति वर्मा, सादिक अली, लाला, छोटे आदि शामिल रहे।