- कोतवाली पहुंचने पर दंपति को भगाया
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। मोहल्ला बिजलीपुरा में रहने वाले रिटायर्ड फौजी की बाइक एक दबंग ने छीन ली। यह दबंग बाइक को अपने कब्जे में लिए हुए हैं। कोतवाली पुलिस भी पीड़ित की नहीं सुन रही है। थाने पहुंचने पर उसे फटकार कर भगा दिया गया।
मूल रूप से कांट के गांव भैंसटा निवासी रामदीन रिटायर्ड फौजी हैं। उनका एक मकान बिजलीपुरा में भी है। कुछ दिन पहले विवाद हो जाने पर उनके घर पर हमला बोला गया था। इसके बाद उनकी बाइक एक दबंग ने छीन ली। बाइक के कागजात भी अपने कब्जे में ले लिए। इसका विरोध करने पर रिटायर्ड फौजी और उसकी पत्नी नीरू कश्यप की पिटाई भी की गई। पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। यह दंपति जब शिकायत करने कोतवाली पहुंचे तो यहां भी उन्हें फटकार ही मिली। दंपति को बुराभला कहकर रिपोर्ट दर्ज करने की बजाए कोतवाली से भगा दिया गया। कोतवाली के गेट पर रोते हुए दंपति ने बताया कि पुलिस से दबंग की साठगांठ है, इसलिए वह उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। शिकायत के बावजूद भी उसकी सुनवाई नहीं हो रही है।