- सदर थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। कानपुर आर्डीनेंस फैक्ट्री कानपुर में शिक्षित बेरोजगार को नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो लाख रुपये ठग लिए गए। सदर पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मोहल्ला एमनजई जलाल नगर निवासी इकरार हुसैन ने बताया कि वर्ष 2010 में उसके पुत्र साजिद हुसैन का कानपुर आर्डीनेंस फैक्ट्री में काम करने वाले शकील अहमद से संपर्क हुआ था। बकौल इकरार: शकील ने साजिद से कहा कि उसकी फैक्ट्री के जीएम से अच्छी पहचान है। वह उसे फैक्ट्री में नौकरी दिला सकता है, लेकिन इसके बदले में दो लाख रुपये देने होंगे। साजिद ने यह बात इकरार को बताई। इकरार ने भी शकील से बात की और बातचीत बढ़ने पर एक अगस्त 2010 को शकील यहां आ गया। इकरार ने बताया कि साजिद की नौकरी दिलाने के लिए उसने शकील को दो लाख रुपये दे दिए। काफी समय बीतने के बाद भी नौकरी नहीं लगी। शकील उन्हें झूठा आश्वासन देता रहा। 24 जून 2011 को जब उन्होंने आरोपी से तकादा किया, तो वह झगड़ा करने पर आमादा हो गया। इकरार ने बताया कि न ही उसके बेटे की नौकरी लगी और न ही दिए गए रुपये वापस मिले। सदर पुलिस ने आरोपी शकील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।